Friday, 31st of October 2025

आपदा में हर अन्नदाता के साथ खड़ी है प्रदेश सरकार: योगी आदित्यनाथ

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  October 21st 2025 04:19 PM  |  Updated: October 21st 2025 04:19 PM
आपदा में हर अन्नदाता के साथ खड़ी है प्रदेश सरकार: योगी आदित्यनाथ

आपदा में हर अन्नदाता के साथ खड़ी है प्रदेश सरकार: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद के लिए गेहूं के बीज 'सहायता वाहनों' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौक़े पर उन्होंने कहा, "दीपावली का पर्व पूरे उत्साह, उमंग और शांतिपूर्वक वातावरण में मनाया जा रहा है, उत्सव का वास्तविक आनंद तभी है, जब हम किसी पीड़ित को जोड़कर उसकी सहायता के लिए खड़े हों, इसी भावना के साथ आज इस कठिन समय में उत्तर प्रदेश सरकार पंजाब के अन्नदाता किसानों के साथ खड़ी है, आपदा का सामना पंजाब के किसान अकेले नहीं करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार हर आपदा-पीड़ित नागरिक के साथ खड़ी हैं, चाहे वह राहत सामग्री के रूप में सहायता हो, आर्थिक सहयोग हो या पुनर्वास का प्रयास, हम सब मिलकर किसानों को सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाएंगे।"

ज़रुरतमंद नागरिक के साथ खड़ी है उत्तर प्रदेश सरकार

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, "पंजाब हमारे देश का एक प्रमुख राज्य है, जिसने स्वतंत्र भारत में कृषि आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है, लेकिन इस वर्ष वहां हुई अतिवृष्टि (अति वर्षा) के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, यहां तक कि किसानों द्वारा सुरक्षित रखे गए बीज भंडार भी बाढ़ की चपेट में आने से नष्ट हो गए, जिससे आगामी फसलों पर गंभीर प्रभाव पड़ने की संभावना है, इसी भावना के साथ आज कृषि विभाग एवं उत्तर प्रदेश बीज एवं विकास निगम की ओर से ढाई हज़ार बोरे यानी 1000 क्विंटल गेहूं का बीज पंजाब भेजा जा रहा है, जब पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड में बाढ़ आई थी, तब उत्तर प्रदेश सरकार ने इन राज्यों के लिए राहत सामग्री भेजी थी और साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष से धनराशि भी मुहैया कराई थी, किसी भी प्राकृतिक आपदा की घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार हर ज़रूरतमंद के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी।"

पोषणयुक्त प्रजाति का है बीज, यूपी से पंजाब रवाना

सीएम योगी ने बताया, "पंजाब के किसानों के लिए भेजा जा रहा 1000 क्विंटल गेहूं बीज 'बीबी-327' प्रजाति का है, जिसे करण शिवानी के नाम से भी जाना जाता है, यह रोग-प्रतिरोधी, बायो-फोर्टीफाइड और पोषणयुक्त प्रजाति है, जो केवल 155 दिनों में तैयार होती है और लगभग 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक की उपज देने में सक्षम है, यह बीज न केवल पंजाब के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा, बल्कि ये उत्तर प्रदेश बीज एवं विकास निगम की प्रगति और दक्षता का भी प्रतीक है, जब वर्तमान सरकार ने कार्यभार संभाला था, उस समय निगम की स्थिति अत्यंत दयनीय थी, लेकिन आज यह निगम लगभग 148 करोड़ रुपये के लाभांश पर संचालित हो रहा है और केवल एक वर्ष में 37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित कर चुका है, यह इस बात का प्रमाण है कि यदि संस्थाएं समर्पण और ईमानदारी से कार्य करें, तो वे न केवल लाभ अर्जित कर सकती हैं बल्कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं।"

5 अन्य सीड पार्क जल्द होंगे स्थापित

सीएम योगी ने कहा, "हमारे किसान और हमारे संस्थान मिलकर आत्मनिर्भर भारत की नींव को मज़बूत कर रहे हैं, इसी दिशा में बहुत जल्द लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की स्मृति में 'सीड पार्क' की स्थापना की जाएगी, इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, इसके अलावा प्रदेश के भीतर पांच अन्य सीड पार्क स्थापित करने की कड़ी में भी कार्य तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है, यदि किसानों को समय पर उन्नत और गुणवत्तापूर्ण बीज मिल जाएं, तो उनकी लागत घटती है और उत्पादन बढ़ता है, लेकिन यदि बीज देर से या घटिया गुणवत्ता के हों, तो 30 से 50 प्रतिशत तक उत्पादन घटने की संभावना रहती है, इसलिए सरकार की प्राथमिकता यह है कि किसानों को समय पर श्रेष्ठ बीज उपलब्ध हों, उत्तर प्रदेश बीज एवं विकास निगम के प्रयासों से राज्य आज खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर है, देश की कुल कृषि योग्य भूमि में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी केवल 11 प्रतिशत है, लेकिन राज्य देश के कुल खाद्यान्न उत्पादन में 21 प्रतिशत योगदान करता है, यह उत्तर प्रदेश के किसानों की मेहनत और सरकार की नीतिगत दक्षता का प्रमाण है।"

गुरु हरगोविंद जी महाराज का जीवन है सेवा का प्रेरणा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दीपावली के साथ-साथ गुरुओं की पावन धरा पंजाब में सिख परंपरा के षष्टम गुरु, श्री गुरु हरगोविंद जी महाराज की जयंती भी मनाई जा रही है, उनके जीवन से सेवा, त्याग और परोपकार की प्रेरणा मिलती है, उन्होंने 52 से अधिक राजाओं को कैद से मुक्ति दिलाकर मानवता की सेवा के बेमिसाल उदाहरण पेश किए, जब गुरु हरगोविंद जी महाराज हरमंदिर साहिब पहुंचे, तो उनके आगमन की खुशी में पूरे पंजाब में दीप जलाए गए थे, उसी प्रकार जैसे प्रभु श्रीराम के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या आगमन पर दीपावली मनाई जाती है, इसीलिए दीपों का यह पर्व पंजाब में भी गुरु हरगोविंद जी महाराज के आगमन की स्मृति में मनाया जाता है, इस अवसर पर पंजाब के सभी भाइयों-बहनों, विशेषकर अन्नदाता किसानों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। दीपावली और गुरु हरगोविंद जी महाराज की जयंती की यह पावन बेला हम सबके जीवन में नई ऊर्जा, सहयोग और संवेदना का संचार करे।"