Trending:
GTC News: बिहार विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्षी खेमे पर ज़बरदस्त तरीक़े से हमलावर हैं। सीएम योगी की जनसभाओं में जिस क़दर जनसैलाब उमड़ रहा है, उससे विपक्षी खेमें की नींद उड़ी हुई है। एक तरफ़ इंडिया गठबंधन है, तो दूसरी तरफ़ है एनडीए गठबंधन। यानी इस चुनावी दंगल में सीधी टक्कर है I.N.D.I.A. बनाम N.D.A.
सासाराम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने क़रारा प्रहार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी और चिराग पासवान मिलकर ये चुनाव लड़ रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि ये पांडवों की तरह काम कर रहे हैं। सीएम योगी ने दो टूक कहा कि 1990 से 2005 के बीच राष्ट्रीय जनता दल का राज था, जिसमें बिहार में जंगलराज जैसा माहौल था, लेकिन अब पीएम मोदी व नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार का विकास कर रही है, देश में जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है, वहां-वहां विकास की बयार बह रही है।
पांच पांडवों ( नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी और चिराग पासवान) के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन मज़बूती से विजय की ओर क़दम बढ़ा रहा है।
#WATCH | #BiharElection2025 | मुजफ्फरपुर, बिहार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "1992 से लेकर 2005 तक बिहार में 6 बजे के बाद कर्फ्यू जैसा माहौल हो जाता था। पटना हाई कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि बिहार में सरकार का संचालन गुंडों के… pic.twitter.com/CrGPyHgJrt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2025
ठगी की दुकान खोलने वालों से रहें सावधान - योगी
सीएम योगी ने विपक्ष पर तीख़ा तंज़ कसते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद ने नागरिकों के सामने पहचान, बहन-बेटियों, व्यापारियों व उद्यमियों के सामने सुरक्षा का संकट खड़ा किया था, तो किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया, आज जो लोग घोषणाएं कर रहे हैं, वह लोग महागठबंधन बनाकर ठगी की दुकान खोलकर चुनाव के बहाने आपके बीच आए हैं, इन्हें फिर से नहीं आने देना है, इनसे चौकन्ना रहना है, सावधान रहना है।
बिहार को त्रस्त करने वाले हुए ख़त्म - योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा, "एक माफ़िया ने बिहार को भी त्रस्त किया था। आज़मगढ़, ग़ाज़ीपुर, वाराणसी, लखनऊ तक उसका आतंक था, वह सपा और राजद का शागिर्द था, उसने लखनऊ में डीजीपी आवास के सामने ग]रीबों व सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर महलनुमा आवास बना लिया था, हमारी सरकार बनी तो हमने पूछा कि सरकारी ज़मीन पर किसने क़ब्ज़ा किया है, लोग नाम लेने से डरते थे, हमने ज़मीन क़ब्ज़ा मुक्त कराई, उसकी हवेली को धराशायी कराया और वहां ग़रीबों के आवास बनवाए, यह काम केवल एनडीए कर सकती है।"
नीतीश के राज में आगे बढ़ा बिहार - योगी
बिहार के सासाराम में विशाल रैली के हुजूम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, "पिछले 20 साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ा है, आज रेल, एयर, मेट्रो कनेक्टिविटी समेत वॉटरवे की कनेक्टिविटी बिहार होते हुए यूपी के काशी व प्रयागराज तक होने जा रही है, बिहार में अब विकास की हर योजनाएं हैं, 11 वर्ष में पीएम मोदी ने भारत को वैश्विक पहचान दिला दी है, बिहार का व्यक्ति देश में कहीं भी चला जाए, यदि उसके पास राशन-आयुष्मान कार्ड है तो वह यूपी-एमपी, गुजरात में भी लाभ ले सकता है।"