Trending:
GTC New: बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार अपने आख़िरी दौर में पहुंच चुका है। सियासी दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर ज़ुबानी हमला बोल रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। बहस-मुबाहिसे के इस माहौल में बाज़ी किसके हाथ लगेगी, ये तो चुनावी नतीजे ही तय कर पाएंगे, लेकिन फिलहाल अपने-अपने वादों के ज़रिए तमाम राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेता कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहते। वैसे इस बार के बिहार चुनाव में
यूपी के नेताओं की दखलअंदाज़ी भी किसी से छिपी नहीं है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर अखिलेश यादव और यूपी के डिप्टी सीएम ने भी अपने-अपने अंदाज़ के मुताबिक़ अपना-अपना मोर्चा खोला हुआ है।
जेल जाएंगे तेजस्वी यादव - केशव प्रसाद मौर्य
अब बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के बेतिया में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अनंत सिंह की गिरफ़्तारी के बाबत प्रतिक्रिया दी है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि तेजस्वी ख़ुद भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जाएंगे। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "वे (तेजस्वी यादव) स्वयं जेल में होंगे, उन पर भ्रष्टाचार का आरोप चल रहा है, नौकरी के बदले ज़मीन लिखा लिये हैं, वे अपने को जेल जाने से बचा पाएंगे या नहीं बचा पाएंगे ये सोंचे, भ्रष्टाचार करने वाला, अपराध करने वाला, माफ़ियागीरी करने वाला, उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई होती है, यही सुशासन है, ये नीतीश कुमार की सरकार है, वो करके दिखाएंगे।"
अनंत सिंह की गिरफ़्तारी पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
असल में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ़्तारी पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "अरेस्टिंग होना ही था, जिस तरह की घटना हुई थी, बिहार में जंगलराज का माहौल बना हुआ है, पीएम को दिखता ही नहीं, आरा और सासाराम में घटना हो रही है और पीएम आ रहे है उन्हें महाजंगल राज नहीं दिखता है।"
बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार - तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने दावा करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होने कहा कि 18 नवंबर को हमारी सरकार का शपथ ग्रहण होगा। यही नहीं, तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच जितने भी अपराधी बिहार में हैं, उन सबकी गिरफ़्तारी होगी, अपराधी जिस भी जाति के हों, सरकार बनने के बाद सबकी गिरफ़्तारी की जाएगी।