 Trending:
              Trending:
            लखनऊ: संभलवासियों, फतेहपुरवासियों और बाराबंकीवासियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी ख़ुशख़बरी सुना दी है। दरअसल प्रदेश सरकार ने संभल, फतेहपुर और बाराबंकी के लिए तीन निजी विश्वविद्यालयों के संचालन और स्थापना को हरी झंडी दे दी है। बाक़ायदा उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने इन विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों को संचालन प्राधिकारपत्र और आशयपत्र प्रदान कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक़ राधा गोविंद विश्वविद्यालय चंदौसी, संभल व बोधिसत्व विश्वविद्यालय और बाराबंकी को संचालन प्राधिकारपत्र दिया गया। अब इन विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेकर पढ़ाई शुरू की जा सकेगी। सूत्रों की मानें वहीं ठाकुर युगराज सिंह विश्वविद्यालय, फतेहपुर के प्रायोजक एंग्लो संस्कृत कॉलेज को विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए आशयपत्र दिया जा चुका है। हालांकि संस्था को पांच करोड़ रुपये की निधि और न्यूनतम 20 एकड़ भूमि का इंतज़ाम कर संबंधित विभागों को दिखाना होगा।
इस बाबत, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा संस्थानों के विस्तार, कौशल आधारित शिक्षा और युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण अध्ययन के मौक़े मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि इन निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना से युवाओं को उनके आसपास ही उच्च शिक्षा, अनुसंधान और रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे
भदोही का काशी नरेश विवि है 24वीं यूनिवर्सिटी
प्रदेश कैबिनेट द्वारा भदोही (संतकबीरनगर) में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को काशी नरेश विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करने की हरी झंडी दे दी है। आपको बता दें कि यह प्रदेश का 24वां राज्य विश्वविद्यालय होगा। राज्य सरकार की कोशिश है कि ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों के छात्रओं को अपने ही ज़िले में कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा मिले। बहरहाल उत्तर प्रदेश में अब तक 51 निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना की जा चुकी है।
 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			