Friday, 31st of October 2025

GTC Network की तरफ़ से दीपावली की शुभकामनाएं स्वीकार कीजिए!

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  October 20th 2025 06:21 PM  |  Updated: October 20th 2025 07:39 PM
GTC Network की तरफ़ से दीपावली की शुभकामनाएं स्वीकार कीजिए!

GTC Network की तरफ़ से दीपावली की शुभकामनाएं स्वीकार कीजिए!

रोशनी के त्योहार दीपावली के पावन अवसर पर हर कोई उत्साहित है। लोग अपने घरों में दिवाली का स्वागत करने में व्यस्त हैं। इसके साथ ही, पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत की बात करने वाला जीटीसी नेटवर्क भी दुनिया भर में रहने वाले सभी पंजाबियों को दिवाली के इस पावन अवसर पर बधाई देता है।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि देशभर में दीपावली का त्योहार अपने पूरे शबाब पर है। दीवाली को धूम-धाम मनाए जाने की अनगिनत तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। दिवाली के मौक़े पर बाज़ारों में भी रौनक़ देखने को मिल रही है। 20 अक्टूबर को दिवाली के त्योहर पर तमाम देशवासी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। जहां तक बात है पंजाब की, तो पंजाब में दिवाली के त्योहार को 'बंदी छोड़ दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में दीपमाला की जाती है और अमृतसर की दिवाली को तो बेहद मशहूर माना ही जाता है। कहा ये भी जाता है कि 'दाल रोटी घर दी, दिवाली अमृतसर दी' ...

वैले तो इस त्योहार को मनाने की तैयारियां दिवाली से कई दिन पहले ही शुरू हो जाती हैं, लेकिन दिवाली आते-आते इस त्योहार की मौजूदगी चारों तरफ़ दस्तक दे रही होती है।

जीटीसी नेटवर्क जल्द ही दुनिया भर में रहने वाले पंजाबियों के लिए समाचार, फिल्में और अन्य मनोरंजन सामग्री लेकर आपके दरवाज़े पर दस्तक देगा। जीटीसी नेटवर्क का उद्देश्य केवल मनोरंजन करना ही नहीं है, बल्कि पंजाब की ऐसी प्रतिभाओं को भी सामने लाना है, जो कहीं ना कहीं छिपी रह जाती हैं। इसके अलावा जीटीसी नेटवर्क कई अन्य ज्ञानवर्धक और मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ आपके बीच ज़ोरदार दस्तक देगा। रोशनी के इस त्योहार पर जीटीसी नेटवर्क एक बार फिर आप सभी को लाख-लाख बधाई देता है। आपका जीवन भी दिवाली के दीयों की तरह रोशन रहे। यही हमारी हार्दिक कामना है। धन्यवाद।

TAGS

Latest News