Trending:
GTC News: देशभर में छठ की धूम है। छठ पर्व के मद्देनज़र भारतवर्ष से एक से एक मनमोहक तस्वीर सामने आ रही है। इस बात को कहना ग़लत नहीं होगा कि लोक आस्था के प्रतीक महापर्व छठ की छटा चारों ओर बिखर चुकी है। कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए, पहिले-पहिल बानी कइल हे छठ मैया, हे छठ मैया दई दे आशीष अपार ... जैसे गीतों के साथ व्रतियों ने छठ मैया की आराधना करते हुए उन्हें मनाना शुरू कर दिया है। रविवार को व्रती महिलाओं ने खरना पर अखंड व्रत का संकल्प लिया। वहीं आज सोमवार को महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी।
महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को शाम होते ही शहर में रहने वाले के घरों में छठ मैया के गीत चहुंओर गूंज उठे। पहले दिन नहाय-खाय के साथ शुरू हुए व्रत के दूसरे दिन खरना पर व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देने के लिए डाला की तैयारियां पूरी कर लीं।
महिलाओं ने अखंड व्रत का संकल्प लेकर 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू कर दिया। व्रती महिलाएं सोमवार को अस्त होते सूर्यदेव को अर्घ्य देंगीं। जबकि मंगलवार को तड़के तीन बजे से वेदी पर मां का पूजन शुरू हो जाएगा और उदय होते सूर्यदेव को अर्घ्य के साथ ही व्रत का समापन होगा।