Trending:
देवरिया: बिहार विधासनभा चुनाव के मद्देनज़र सबसे ज़्यादा कोई सूबा प्रभावित हो रहा है, तो वो है उत्तर प्रदेश। हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश में काम करने वाले बिहार के कर्मचारियों को मतदान के लिए छुट्टियां दी जाएंगी। अब ये ख़बर सामने आई है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दरअसल उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले में बिहार की सीमा से सटे 3 किलोमीटर के क्षेत्र में मौजूद शराब की दुकानें इस हफ़्ते दो दिन बंद रहेंगी। जानकारी के मुताबिक़, बिहार के सीवान व गोपालगंज ज़िलों में आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान के मद्देनज़र यह क़दम उठाया गया है।
दो तारीख़ों में बंद रहेंगी शराब की दुकानें
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी अनुभाग-2 के पत्र के क्रम में ज़िलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ये आदेश जारी किया है। इस आदेश के बक़ौल, लोक शांति बनाए रखने एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देवरिया ज़िले में बिहार की सीमा से लगते 3 किलोमीटर के दायरे में मौजूद शराब की तमाम दुकानें 4 नवंबर की शाम 6 बजे से 6 नवंबर की शाम 6 बजे तक बंद रहेगी।
14 नवंबर को बंद रहेंगी शराब की दुकान
आपको बता दें कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। 14 नवंबर को भी मतगणना स्थल से 3 किलोमीटर के क्षेत्र में मौजूद शराब की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। इस बाबत ज़िलाधिकारी ने साफ़ किया है कि अगर इस दौरान शराब की कोई भी दुकान खुली पाई गई, तो संबंधित व्यक्ति के ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम के तहत सख़्त से सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।