Saturday, 22nd of November 2025

खादी महोत्सव: 30 नवंबर तक सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी में चलेगी प्रदर्शनी

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  November 22nd 2025 12:19 PM  |  Updated: November 22nd 2025 12:19 PM
खादी महोत्सव: 30 नवंबर तक सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी में चलेगी प्रदर्शनी

खादी महोत्सव: 30 नवंबर तक सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी में चलेगी प्रदर्शनी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे में स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने, परंपरागत कला और खादी आधारित उद्योगों को नए बाज़ार मुहैया कराने और ग्रामीण आत्मनिर्भरता को मज़बूत बनाने के 10 दिवसीय खादी महोत्सव 2025 का आयोजन केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, गोमती नगर, लखनऊ में किया जा रहा है। आपको बता दें कि यह महोत्सव 21 नंवबर से 30 नवंबर तक चलेगा और इसमें खादी, ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प और स्थानीय कला की समृद्ध विरासत को एक बड़े प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया जाएगा।

गौरतलब है कि महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग तथा हथकरघा और वस्त्रोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान द्वारा किया जाएगा। यही नहीं, प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों से आए 160 से ज़्यादा उद्यमी और इकाइयां अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री करेंगी। प्रदर्शनी में सहारनपुर के नक्काशीदार फर्नीचर, भदोही की कालीन, अमरोहा के गमछे और सदरी, सीतापुर की दरी और तौलिये, वाराणसी की रेशमी साड़ियां, प्रतापगढ़ के आंवला उत्पाद, लखनऊ की रॉयल हनी, माटी कला उत्पाद, बीकानेरी पापड़, लेदर उत्पाद, पारंपरिक जैकेट, वस्त्र और अनेक स्वदेशी उद्योग आधारित उत्पाद उपलब्ध रहेंगे।

ये भी सामने आया है कि खादी महोत्सव के दौरान चयनित उद्यमियों और लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। राज्य स्तरीय उत्कृष्ट इकाइयों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे और 5-5 चयनित लाभार्थियों को दोना मेकिंग मशीन, पॉपकॉर्न मशीन, हनी बॉक्स और 4 लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक और एक को पगमिल का वितरण किया जाएगा। यह पहल प्रदेश के ग्रामीण उद्यमों को बेहतर संसाधन, आधुनिक उपकरण और आगे बढ़ने के मौक़े मुहैया कराएगी।

याद रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विज़न के मुताबिक़, खादी महोत्सव-2025 ना केवल ग्रामीण उद्योगों को प्रोत्साहन देने का माध्यम है, बल्कि यह स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने, कारीगरों को सम्मान दिलाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबू़त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम है। यह आयोजन प्रदेश के उद्यमियों के लिए नवाचार, व्यापार विस्तार और नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा। 

खादी महोत्सव में आंगतुकों को किसी भी तरह कोई परेशानी ना हो, इसके लिए योगी सरकार ने तमाम सहूलियतों के लिए संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हुई है। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनज़र भी मुक़म्मल तौर पर इंतज़ाम किए गए हैं।