Trending:
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे में स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने, परंपरागत कला और खादी आधारित उद्योगों को नए बाज़ार मुहैया कराने और ग्रामीण आत्मनिर्भरता को मज़बूत बनाने के 10 दिवसीय खादी महोत्सव 2025 का आयोजन केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, गोमती नगर, लखनऊ में किया जा रहा है। आपको बता दें कि यह महोत्सव 21 नंवबर से 30 नवंबर तक चलेगा और इसमें खादी, ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प और स्थानीय कला की समृद्ध विरासत को एक बड़े प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया जाएगा।
स्वदेशी को सम्मान नए उत्तर प्रदेश की पहचानखादी केवल एक कपड़ा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता, स्वदेशी गर्व और ग्रामीण सशक्तिकरण का प्रतीक है। इसी विरासत को नई ऊर्जा देने के लिए खादी महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ है।#UPCultureDept #KhadiMahotsav2025 pic.twitter.com/DVSgu9wqjW
— Department of Culture, UP (@upculturedept) November 21, 2025
गौरतलब है कि महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग तथा हथकरघा और वस्त्रोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान द्वारा किया जाएगा। यही नहीं, प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों से आए 160 से ज़्यादा उद्यमी और इकाइयां अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री करेंगी। प्रदर्शनी में सहारनपुर के नक्काशीदार फर्नीचर, भदोही की कालीन, अमरोहा के गमछे और सदरी, सीतापुर की दरी और तौलिये, वाराणसी की रेशमी साड़ियां, प्रतापगढ़ के आंवला उत्पाद, लखनऊ की रॉयल हनी, माटी कला उत्पाद, बीकानेरी पापड़, लेदर उत्पाद, पारंपरिक जैकेट, वस्त्र और अनेक स्वदेशी उद्योग आधारित उत्पाद उपलब्ध रहेंगे।
ये भी सामने आया है कि खादी महोत्सव के दौरान चयनित उद्यमियों और लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। राज्य स्तरीय उत्कृष्ट इकाइयों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे और 5-5 चयनित लाभार्थियों को दोना मेकिंग मशीन, पॉपकॉर्न मशीन, हनी बॉक्स और 4 लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक और एक को पगमिल का वितरण किया जाएगा। यह पहल प्रदेश के ग्रामीण उद्यमों को बेहतर संसाधन, आधुनिक उपकरण और आगे बढ़ने के मौक़े मुहैया कराएगी।
याद रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विज़न के मुताबिक़, खादी महोत्सव-2025 ना केवल ग्रामीण उद्योगों को प्रोत्साहन देने का माध्यम है, बल्कि यह स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने, कारीगरों को सम्मान दिलाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबू़त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम है। यह आयोजन प्रदेश के उद्यमियों के लिए नवाचार, व्यापार विस्तार और नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा।
#WATCH लखनऊ: 10 दिवसीय 'उत्तराखंड महोत्सव' में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए कैसे हम सब मिलकर कार्य कर रहे हैं कि उत्तराखंड में जन्म लेने के बाद भी देश की सुरक्षा और देश के… pic.twitter.com/hFkh33SGgq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2025
खादी महोत्सव में आंगतुकों को किसी भी तरह कोई परेशानी ना हो, इसके लिए योगी सरकार ने तमाम सहूलियतों के लिए संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हुई है। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनज़र भी मुक़म्मल तौर पर इंतज़ाम किए गए हैं।