Saturday, 1st of November 2025

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने रचा इतिहास, अब दक्षिण अफ़्रीका से फाइनल में होगी ज़बरदस्त भिंडत

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  October 31st 2025 07:46 PM  |  Updated: October 31st 2025 07:46 PM
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने रचा इतिहास, अब दक्षिण अफ़्रीका से फाइनल में होगी ज़बरदस्त भिंडत

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने रचा इतिहास, अब दक्षिण अफ़्रीका से फाइनल में होगी ज़बरदस्त भिंडत

GTC NEWS: वो कहते हैं ना कि क्रिकेट बाई चांस गेम है, यानी जब तक मैच का नतीजा सामने ना आ जाए, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होती है। 

ऐसा ही कुछ हुआ मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में, जहां पर मौजूद उन बेशुमार क्रिकेटप्रेमियों ने इस जुमले को सही साबित होते हुए देखा, जो कि भारत के जीतने की दुआ कर रहे थे।

दरअसल इतिहास रचते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ग़ज़ब कर दिया। भारत की इस अद्भुत सफ़लता के बाद देशभर में मानो फ़िर से दिवाली मन गई है। भारत के तमाम खेलप्रेमी इस यादगार के बीच ख़ुशी से झूम उठे हैं। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक, 140 करोड़ देशवासी उमंग से भरे हुए नज़र आ रहे हैं।

आपको बता दें कि नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य, 339 रन, सफलतापूर्वक हासिल किया। इस जीत की नायक जेमिमा रोड्रिग्स रहीं, जिन्होंने 127 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 16 मैचों के विजय रथ को रोक दिया और विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने पिछले विश्व कप से बाहर किए जाने और मानसिक परेशानी का जिक्र किया, वहीं हरमनप्रीत कौर ने इस जीत को वर्षों की मेहनत का परिणाम बताया। अब 2 नवंबर को फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, जहां दोनों टीमें अपना पहला खिताब जीतने का प्रयास करेंगी। 

Latest News