Trending:
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सिखों के 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर घोषित अवकाश की तिथि में संशोधन कर दिया है। गौरतलब है कि पहले यह छुट्टी 24 नवंबर को होती थी, जिसे अब बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। यानी अब 25 नवंबर को पूरे प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय और अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। बाक़ायदा प्रमुख सचिव ने इस बाबत पत्र भी जारी कर दिया है।

आदेश में कहा गया है कि 17 दिसम्बर 2024 के प्रस्तर-2 में कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत दर्शित अवकाश सूची में संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि साल 2025 में श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के बलिदान दिवस का अवकाश 25 नवम्बर 2025 को ही प्रभावी रहेगा। प्रमुख सचिव मनीष चौहान की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि शासन स्तर पर विचार-विमर्श के बाद यह परिवर्तन जरूरी पाया गया और पूर्व आदेश को उस सीमा तक संशोधित समझा जाएगा। इस नए आदेश के अनुसार, 25 नवम्बर 2025 को पूरे प्रदेश में कार्यकारी आदेश के अंतर्गत अवकाश घोषित किया जाता है।
क्या है गुरु तेग़ बहादुर बलिदान दिवस का इतिहास?
आपको बता दें कि सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग़ बहादुर जी का 24 नवंबर 1675 दिल्ली के चांदनी चौक में शहीदी स्थल पर बलिदान हुआ था। इसी वजह से हर साल देशभर में 24 नवंबर को गुरु तेग़ बहादुर की शहादत को याद किया जाता है। दिल्ली के गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में इस दिन लाखों श्रद्धालु पहुंचकर गुरु के बलिदान को नमन करते हैं। इसी ऐतिहासिक घटना का सम्मान करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2025 के अवकाश को अब 25 नवंबर को मान्य किया है, ताकि शहीदी दिवस से जुड़े धार्मिक कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के पूरे किए जा सकें। सरकार के इस फ़ैसले के बाद अब यूपी में 25 नवंबर 2025 को गुरु तेग़ बहादुर जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आधिकारिक छुट्टी रहेगी।
औरंगजेब का उद्देश्य ही था...तिलक और जनेऊ समाप्त करके सनातन धर्म को हमेशा के लिए समाप्त करना...'उसे' सबसे पहले चुनौती श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने दी थी... pic.twitter.com/G2UTZ2Y5Pi
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 12, 2025