Friday, 31st of October 2025

गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर सीएम योगी ने दिया बड़ा संदेश

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  October 28th 2025 05:57 PM  |  Updated: October 28th 2025 05:58 PM
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर सीएम योगी ने दिया बड़ा संदेश

गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर सीएम योगी ने दिया बड़ा संदेश

लखनऊ: गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो संदेश दिया है, उसकी देशभर में चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  भारत की सनातन परंपरा में सिख गुरुओं का योगदान अविस्मरणीय एवं सराहनीय है। 

सीएम योगी ने कहा, "गुरबाणी में लिखा है कि जहां भी गुरु महाराज के पावन चरण पड़ते हैं, वह स्थान राम राज्य के समान पवित्र हो जाता है, यह हमारा सौभाग्य है कि गुरु चरण यात्रा के दौरान हमें गुरु महाराज और गुरु साहिबान के पावन चरणों के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है, इस अवसर पर मैं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, गुरु चरण यात्रा के माध्यम से इस पावन अवसर से जुड़ने का सौभाग्य भी हमें प्राप्त हुआ है, भारत की सनातन परंपरा में सिख गुरुओं का योगदान अविस्मरणीय एवं सराहनीय है, मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गुरु परंपरा ने भारत को केवल आस्था नहीं, बल्कि राष्ट्र की रक्षा, सेवा और बलिदान का आदर्श भी दिया है, हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम इस विरासत को अक्षुण्ण रखें और आने वाली पीढ़ियों तक इसकी प्रेरणा पहुंचाएं।"

यहियागंज गुरुद्वारा है हमारी साझा आस्था और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक

सीएम योगी ने ज़ोर देते हुए कहा कि लगभग ढाई सौ साल से गुरु महाराज के पावन चरण पादुकाएं, जो पहले अखंड भारत के हिस्से पाकिस्तान में थीं, अब पटना साहिब में स्थापित की जा रही हैं। दिल्ली से शुरू हुई यह यात्रा पूरे देश में गुरु परंपरा के प्रति सम्मान और गौरव का भाव जगाती जा रही है। उन्होंने कहा कि लखनऊ का यहियागंज गुरुद्वारा इसलिए भी विशेष है क्योंकि गुरु तेग बहादुर जी और गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की स्मृतियां इस स्थान से जुड़ी हैं। यह गुरुद्वारा हमारी साझा आस्था और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।

अतीत, वर्तमान और भविष्य के लिए मायने रखती है ये यात्रा 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिख समुदाय के प्रति आदर व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु परंपरा ने भारत को केवल आस्था नहीं, बल्कि राष्ट्र की रक्षा, सेवा और बलिदान का आदर्श भी दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस विरासत को अक्षुण्ण रखें और आने वाली पीढ़ियों तक इसकी प्रेरणा पहुंचाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख समाज की यह यात्रा केवल अतीत की स्मृति नहीं, बल्कि वर्तमान और भविष्य के लिए मार्गदर्शन है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे इस 'गुरु चरण यात्रा' को राष्ट्रीय एकता और आध्यात्मिक जागरण के संदेश के रूप में आगे बढ़ाएं। 

Latest News