Thursday, 30th of October 2025

बिहार विधानसभा चुनाव: सिवान में जमकर गरजे 'भाजपा के ब्रांड' योगी आदित्यनाथ!

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  October 30th 2025 12:48 PM  |  Updated: October 30th 2025 12:48 PM
बिहार विधानसभा चुनाव: सिवान में जमकर गरजे 'भाजपा के ब्रांड' योगी आदित्यनाथ!

बिहार विधानसभा चुनाव: सिवान में जमकर गरजे 'भाजपा के ब्रांड' योगी आदित्यनाथ!

सिवान/लखनऊ/दिल्ली: इन दिनों बिहार का विधानसभा चुनाव अपने शबाब पर है। पक्ष-विपक्ष का आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बरक़रार है, लेकिन इन बहस-मुबाहिसों से इतर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार विधानसभा चुनाव में तुरुप के इक्का साबित हो रहे हैं और एक तरह से भारतीय जनता पार्टी के ब्रांड बनकर उभर रहे हैं। इस बात को कहना ग़लत नहीं होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इंट्री ने बिहार विधानसभा चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। 

ताज़ा जानकारी के मुताबिक़, सिवान के रघुनाथपुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी विकास कुमार सिंह और दरौली से विष्णुदेव पासवान के समर्थन में बोलते हुए सीएम ने विपक्ष पर ज़ोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अब बिहार को जंगलराज की ओर नहीं जाने देना है, बल्कि इसे विकास और जनराज की राह पर आगे बढ़ाना है। उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि पर तंज़ कसते हुए कहा कि जैसा नाम, वैसा काम। जनसभा में हज़ारों की भीड़ ने 'जय श्री राम' और 'मोदी-योगी ज़िंदाबाद' के नारों से हवा गुंजायमान कर दिया।

अब 'पहचान के संकट' के ख़िलाफ़ लड़ाई है - योगी आदित्यनाथ

मौक़े की नज़ाकत को देखते हुए सीएम योगी ने अपना संबोधन भोजपुरी में शुरू करते हुए कहा, "बाबा महेन्दर नाथ और भारत रत्न डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी के गौरवशाली धरती पर रउआ सब के हम हिरदय से अभिनन्दन करत बानी।" बिहार को ज्ञान, भक्ति, शक्ति, शांति और क्रांति की धरती बताते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध, नालंदा विश्वविद्यालय, भगवान महावीर, चाणक्य, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, बाबू जगजीवन राम और कर्पूरी ठाकुर जैसे महानुभावों का की गौरवशाली धरा को पहचान के संकट में धकेलने वाले कौन हैं, यह सबको पता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता का नहीं बल्कि 'पहचान के संकट' के ख़िलाफ़ लड़ाई है। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार पहचान खोने के दौर से गुज़र रहा था।

उत्तर प्रदेश में हमनें प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई - योगी

राष्ट्रीय जनता दल पर क़रारा प्रहार करते हुए योगी ने कहा, "रघुनाथपुर में आरजेडी ने जिस प्रत्याशी को उतारा है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए केवल बिहार नहीं, बल्कि देश-दुनिया में कुख्यात है, जैसा नाम वैसा काम, हमने उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के प्रति ज]ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है और वही नीति अब बिहार में भी लागू होनी चाहिए।"

आरजेडी ने राम मंदिर के रथ को रोका - योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए कहा, "आरजेडी और उसके सहयोगी आज भी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का विरोध कर रहे हैं, सीतामढ़ी में मां जानकी के कॉरिडोर और मंदिर के विकास का भी विरोध करते हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था, चाँद बाबू के पुत्र पर एसिड उड़ेलने का अपराध हुआ था, यह वही बिहार है, अपराधी फिर जीवित ना होने पाए।"

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण कराकर कलंक मिटाया - सीएम

सीएम योगी ने आरजेडी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को 'माफ़िया प्रेमी' क़रार देते हुए कहा, "ये लोग बाबर-औरंगज़ेब की मज़ार पर सजदा करते हैं, लेकिन राम भक्तों पर गोलियां चलवाते हैं, सबका साथ चाहते हैं, लेकिन परिवार और माफ़िया का विकास करते हैं, आरजेडी राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप करती थी, कांग्रेस कहती थी राम हुए ही नहीं, किसी को अब भी संदेह है कि अयोध्या सर्वोत्तम नगरी बन चुकी है? हमने जो कहा, वह कर दिखाया।"

2026 तक नक्सलवाद-माओवाद पूरी तरह ख़त्म हो जाएंगे - योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दुनियाभर से कम्युनिज़्म ख़त्म हो चुका है। गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद-माओवाद भी पूरी तरह ख़त्म हो जाएंगे। इसके लिए डबल इंजन ज़रूरी है, हमें अपराधी-माफ़िया नहीं, विकास का जनप्रतिनिधि चाहिए, गांव, ग़रीब, किसान, नौजवान, महिलाओं का साथी चाहिए।"

 रघुनाथपुर के प्रत्याशी विकास कुमार सिंह को 'शुभ अंक 108' से जोड़ते हुए कहा यूपी के सीएम ने कहा कि अशुभ को मत आने देना, वहीं धरौली के विष्णुदेव पासवान के नाम को 'विष्णुदेव' बताते हुए योगी आदित्यनाथ ने दोनों को विजयी बनाने का आह्वान किया।

Latest News