Trending:
GTC International: यक़ीनन मिस यूनिवर्स का ख़िताब पाना हर किसी का सपना होता है और इस बार साल 2025 में 130 देशों की प्रतियोगिओं को पीछे छोड़कर मैक्सिको की फातिमा बॉश के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा है।
Esto es por y para ustedes, MÉXICO 🇲🇽 #MissUniverse VIVA MÉXICO ✨ pic.twitter.com/cYXLce7bpn
— Fatima Bosch (@fatimaboschfdz) November 21, 2025
गौरतलब है कि विवादों में रहने के बावजूद 25 साल की फ़ातिमा बॉश को ख़िताब मिला। उन्हें मिस थाइलैंड के निदेशक नवात इत्साराग्रिसिल ने बीच शो में तीखी डांट लगाई थी, हालांकि शो के बाक़ी प्रतियोगियों ने भी इस रवैये पर एतराज़ क़ायम किया था, लेकिन विरोध के बीच भी फ़ातिमा बॉश ने इतिहास रच दिया।
टॉप 10 में कौन-कौन रहे?
आपको बता दें कि 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के फ़ाइनल में तमाम देशों की अलग-अलग ब्यूटी क्वीन्स गाउन पहनकर स्टेज पर आई। प्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप थाईलैंड की प्रवीणर सिंह, सेकेंड रनरअप मिस वेनेज़ुएला और थर्ड रनरअप मिस फिलीपींस रहीं। भारत से राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा भी प्रतियोगिता का हिस्सा रहीं, लेकिन वे टॉप 12 तक भी अपनी जगह नहीं बना पाईं। वे प्रतियोगिता के 30वें राउंड तक ही पहुंच पाईं। याद रहे कि टॉप 12 में ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, चिली, कोलंबिया, क्यूबा, कोट डी आइवर, वेनेज़ुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड और माल्टा की सुंदरियों ने अपना दबदबा बनाया।
जब फ़ातिमा बॉश को छोड़ना पड़ा मंच
जानकारी के मुताबिक़, मैक्सिको की फ़ातिमा बॉश प्रतियोगिता की शुरुआत से ही विवादों में रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिस थाइलैंड के निदेशक नवात इत्साराग्रिसिल ने उन्हें भरे मंच पर तीख़े सवाल किए और उनकी बुद्धिमता पर भी सवाल उठाए थे। हालांकि, फ़ातिमा बॉश ने इन बातों का विरोध करते हुए मंच से वॉकआउट किया था। मंच पर मौजूद बाक़ी प्रतिभागियों ने भी फातिमा बॉश का सपोर्ट करते हुए मंच छोड़ दिया था। हालांकि, शो के फ़ाइनल में अपनी ख़ूबसूरती और बुद्धिमत्ता से शो में जीत हासिल की।
प्रतियोगिता में कौन-कौन से राउंड रहे?
इस साल की प्रतियोगिता में अलग-अलग इंटरेस्टिंग राउंड रखे, जिसमें इंटरव्यू राउंड, स्विमसूट सेगमेंट राउंड, और इवनिंग गाउन राउंड शामिल थे। इन सभी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जूरी ने टॉप फाइव के लिए थाईलैंड, फिलीपींस वेनेज़ुएला, मेक्सिको और कोट द’ईवोआर की खूबसूरत प्रतिभागियों को चुना और आखिरी में अपनी ग्रेस और बुद्धिमता से फ़ातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया।
इससे पहले मिस यूनिवर्स 2024 का ख़िताब विक्टोरिया केजर थेलविग के सिर सजा था, जोकि डेनमार्क को री-प्रेजेंट कर रही थीं।