Saturday, 8th of November 2025

यूपी वोटर लिस्ट से कहीं कट ना जाएगा आपका नाम! SIR की नई अपडेट को ना करें नज़रअंदाज़

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  November 07th 2025 05:31 PM  |  Updated: November 07th 2025 05:31 PM
यूपी वोटर लिस्ट से कहीं कट ना जाएगा आपका नाम! SIR की नई अपडेट को ना करें नज़रअंदाज़

यूपी वोटर लिस्ट से कहीं कट ना जाएगा आपका नाम! SIR की नई अपडेट को ना करें नज़रअंदाज़

लखनऊ: इन दिनों मीडिया गलियारों और सियासी हलकों में एसआईआर यानी विशेष गहन पुनरीक्षण पर ज़ोर-शोर से चर्चा जारी है। उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जमकर बयानबाज़ी जारी है। दरअसल उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची को अपडेट करने का काम तेज़ी से चल रहा है। इस बाबत निर्वाचन विभाग ने साफ़ किया है कि अगर किसी मतदाता ने एसआईआर फार्म भरकर जमा नहीं किया तो उसका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है। ऐसे में संबंधित अधिकारियों ने तमाम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा लें ताकि योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल रह सके।

आप तक पहुंच रह हैं बूथ लेवल अधिकारी

उत्तर प्रदेश में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर एसआईआर फार्म वितरित कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह फॉर्म मतदाता सूची की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए दिया जा रहा है। निर्वाचन अधिकारी बार-बार ये बता रहे हैं कि मतदाता को यह फॉर्म ध्यानपूर्वक भरकर, हस्ताक्षर करके बीएलओ को वापस देना ज़रूरी है। इस दौरान अगर कोई मतदाता घर पर मौजूद नहीं है, तो उनके परिवार का कोई वयस्क सदस्य सभी सदस्यों की जानकारी भरकर फॉर्म जमा कर सकता है। ये एक तरह से निर्वाचन आयोग की तरफ़ से मतदाताओं के लिए सहूलियत मुहैया कराई गई है।

वोटर लिस्ट को पारदर्शी बनाने पर फोकस

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिणवा के बक़ौस,  "प्रदेश के तमाम ज़िला निर्वाचन अधिकारियों के साथ एसआईआर अभियान का वर्चुअल तौर पर जायज़ा लिया जा रहा है, मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो, इसके लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है, किसी भी तरह की अनियमितता या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानूनी की कार्रवाई की जाएगी। सीईओ नवदीप रिणवा के मुताबिक़, तमाम ज़िलाधिकारी सियासी दलों के साथ बैठक करें और बूथ लेवल एजेंट (BLA) की तैनाती सुनिश्चित करें, ताकि बीएलओ को सहयोग मिल सके और मतदाता सूची को वक़्त रहते दुरुस्त किया जा सके।   

गौरतलब है कि सभी ज़िलों में गणना प्रपत्रों की छपाई पूरी हो चुकी है, बीएलओ को BLO App (Version 8.7) डाउनलोड कर वितरण की प्रगति ऑनलाइन अपडेट करने को कहा गया है, यही नहीं, वर्ष 2003 की मतदाता सूची को वर्तमान सूची से तीन दिनों में मैप करने के दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए 'Book a Call with BLO' की सहूलियत भी शुरू की है। अब मतदाता voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर बीएलओ से कॉल का अनुरोध कर सकते हैं। बीएलओ को 48 घंटे के भीतर कॉल का जवाब देना होगा। सीईओ ने इसे हेल्पलाइन 1950 की तरह व्यापक रूप से प्रचारित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा हर ज़िले में ज़िला संपर्क केंद्र (DCC) भी शुरू किए जाने पर सहमति बन चुकी है, जहां मतदाता अपनी शिकायतों का आसानी से समाधान पा सकेंगे।