 Trending:
              Trending:
            पटना/लखनऊ : बिहार में विधानसभा का चुनाव अपने शबाब पर है। चुनाव की तारीख़ों की घोषणा के साथ ज़ोर-आज़माइश का दौर शुरू हो चुका है। बहस-मुबाहिसों का आलम ये है कि रोज़ाना अजीबो-ग़रीब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच एनडीए ने तुरुप के इक्का के तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चाल चल दी है। बिहार के विधानसभा चुनाव मे योगी की एंट्री के साथ इलेक्शन के मिज़ाज का तापमान बढ़ गया है। जैसे ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के चुनावी रण में उतरे, सियासी गलियारों में सुगबुगाहट बढ़ गई।
बिहार में भी योगी के भाषणों का जादू मतदाताओं को लुभाने में कामयाब होता हुआ नज़र आ रहा है। सीएम योगी अपने चिर-परिचित अंदाज़ में मतदाताओं से मुख़ातिब हो रहे हैं और एनडीए खेमे के उम्मीदवारों को जिताने की अपील कर रहे हैं। अब योगी के भाषण बिहार की राजनीति के केंद्र में दस्तक दे रहे हैं। योगी के भाषणों की धमक का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां-जहां योगी रैली या सभाएं कर रहे हैं, वो रैली, महारैली और वो सभा, जनसभाओं के रूप में बदलती हुई देखी जा रही हैं।
जब सीएम योगी ने कहा, "आज जब मेट्रो, रेल कनेक्टिविटी, हाईवे, एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, वाटर-वे के रूप में पहचान मिल रही है, तो इस पहचान को फिर से धूमिल करने के लिए राजद-कांग्रेस ने शिगूफा छोड़ा है कि विकास नहीं, बुर्का चाहिए, जिससे यह लोग फर्ज़ी मतदान कराकर ग़रीबों-दलितों के हक़ों पर डकैती डाल सकें, चुनाव में यह विकास की बात नहीं कर रहे, इन्हें बुर्का चाहिए, फर्ज़ी वोट डलवाएंगे, लेकिन चेहरा नहीं दिखवाएंगे, तीर्थयात्रा में विदेश जाएंगे, एयरपोर्ट पर चेहरा दिखाएंगे, पासपोर्ट पर फोटो भी दिखाएंगे, लेकिन बिहार में वोटिंग पर कहेंगे कि बुरका को छेड़ो मत, चेहरा दिखाओ मत, फर्ज़ी वोट डलवाने दो, कांग्रेस व राजद फिर से गरीबों के हक़ों पर डकैती डालने की साज़िश कर रही है, इनकी साज़िश को सफ़ल नहीं होने देना है, क्योंकि कांग्रेस व राजद ने बिहार के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था।"
इस भाषण के पंडाल में मौजूद जनसैलाब की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा माहौल ही बदल गया।
लालू कहते हैं, राबड़ी देवी का परिवार ही मेरा परिवार!
सीएम योगी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, "यह अपने शासनकाल में भारत को अपमानित करते थे, यह कहते थे कि राम-कृष्ण हुए ही नहीं, यह भारत व भारतीयों को गाली देते थे, घुसपैठ कराकर अराजकता फैलाते थे, राजद ने बिहार का नहीं, परिवार का विकास किया, एनडीए पूरे भारत के लिए सोचता है, पीएम मोदी कहते हैं कि 140 करोड़ का भारत मेरा परिवार है, जबकि लालू कहते हैं कि राबड़ी देवी का परिवार ही मेरा परिवार है, 20 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। बिहार में विकास नई आभा के साथ आगे बढ़ रहा है, बाढ़ की समस्या का समाधान बढ़ रहा है।"
ग़रीबों को पहुंच रहा है योजनाओं का फायदा!
सीएम योगी ने कहा, "सर्वाधिक समय तक शासन करने वाली कांग्रेस ग़रीबों का मकान नहीं बना पाई, लेकिन एनडीए शासन में बिना भेदभाव ग़रीब, किसान, नौजवान को हर योजनाओं का लाभ मिल रहा है, पहले पैसा कांग्रेस, राजद व उनके पार्टनर्स में बंट जाता था और ग़रीब ताकता रहता था, वो लोग यहां का पैसा दुनिया के बैंकों में जमा करके आने वाली पीढ़ियों के लिए खजाना भर देते थे, मोदी जी अब कहते हैं कि ग़रीब के हक़ पर जो डाका डालेगा, उसकी जगह जेल में होगी, यूपी में हमने इसका उदाहरण दिया है, दुर्दांत माफ़ियाओं के बंगलों को हमने खाली कराया, बुलडोजर चलवाया, फिर हाईराइज बिल्डिंग बनाकर ग़रीबों को फ्री में आवास उपलब्ध करा दिया, हर जनपद में माफिया द्वारा क़ब्ज़ा की गई भूमि पर यही कर रहे हैं, किसी ने 10 एकड़ ज़मीन क़ब्ज़ा की है और उसके पास पुश्तैनी भूमि है तो सब मिलाकर ब्याज सहित वापस लिया गया, फिर ग़रीबों के मकान बनाए जा रहे हैं।"
माफ़िया, गुंडागर्दी, देशद्रोही, अराजकता फैलाने वालों की खैर नहीं - योगी
सीएम योगी ने कहा, "माफ़िया, गुंडागर्दी, देशद्रोही, अराजकता फैलाने वालों के ख़िलाफ़ एनडीए सरकार व कार्यकर्ता ही लड़ पाएगा, कांग्रेस व राजद के कारण 2005 के पहले यहां का नौजवान पहचान को छिपाता था, किसान आत्महत्या को मजबूर था, उपचार और सड़कें नहीं थीं, राजद वाले कहते थे कि सड़क बनाओगे तो फिर कच्ची शराब कैसे बना पाओगे, यह लोग राज्य की पहचान को धूमिल करते थे, जिस बिहार ने देश को नेतृत्व दिया, जिस बिहार ने स्वर्णयुग में ले जाने का कार्य किया, वह बिहार कांग्रेस व राजद के समय पहचान के लिए मोहताज हो गया था, पर जब एनडीए सरकार आई तो बिहार को उसकी पहचान मिली, भाजपा व एनडीए की डबल इंजन सरकार बिहार को विकास के पथ पर डबल स्पीड से ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।"
बिहार लालटेन युग में नहीं जाएगा - योगी
सीएम योगी ने कहा, "अब कोई भी बिहार को पुराने लालटेन युग में नहीं ले जाएगा, क्योंकि नीतीश जी अब एलईडी की दूधिया लाइट में बिहार को लेकर आगे बढ़ चुके हैं। सीएम ने कहा कि जब भी अवसर मिला तो महापुरुषों की प्रेरणा से यूपी में हमने नया करने का कार्य किया है, जयप्रकाश जी की जन्मभूमि (सिताबदियारा) का पावन स्मारक बनाया, 2017 में हमारी सरकार आई तो उनकी पत्नी के नाम पर चिकित्सालय का नामकरण किया, प्रयागराज में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना की, सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार बौद्ध परिपथ के रूप में बेहतर कार्य कर रही है, अयोध्या से सीतामढ़ी तक रामजानकी मार्ग के माध्यम से अयोध्या की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का कार्य यूपी की डबल इंजन की भाजपा सरकार आपके साथ मिलकर रही है।"
हमनें माफ़ियाओं का बेड़ा गर्क कर दिया - योगी
सीएम योगी ने कहा, "इन लोगों ने हर जनपद में एक-एक बड़ा माफ़िया पाला था, जो लूटता था, विकास के पैसे को हजम कर जाता था, ग़रीब के लिए आने वाला पैसा खा जाता था, बिहार चार महीने बाढ़ से त्रस्त रहता था, रेलवे, हाईवे, मेट्रो, नया विश्वविद्यालय, चिकित्सालय, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि सुविधा नहीं मिलती थी, त्योहारों में लगने लगता था कि न जाने कहां दंगा हो जाए, गुंडागर्दी करने वाले किस पर क़हर बरपाएं, लेकिन डबल इंजन सरकार में गुंडागर्दी, अराजकता बंद हुई और विकास तेज़ी से बढ़ा है।"
कांग्रेस-राजद कहती थी कि राम मंदिर कभी नहीं बनेगा!
सीएम योगी ने मां जानकी की पावन धरा से बिहार की विभूतियों को प्रणाम किया और बोले, "यह केवल यूपी-बिहार राम और मां जानकी के मिलन की ही भूमि नहीं, बल्कि हम सभी की सांझी विरासत, संस्कृति, आस्था व सांझे भविष्य का प्रतीक भी है, 8-10 वर्ष पहले जब हम लोग बिहार में आते थे, तो यहां से एक प्रश्न आता था कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, तब हम कहते थे कि अवश्य, यहां के रामभक्त कहते थे कि कब बनेगा, पत्रकार पूछते थे कैसे बनेगा और कांग्रेस-राजद वाले कहते थे कि कभी नहीं बनेगा, हम कहते थे अवश्य बनेगा, आज अयोध्या में राम मंदिर बन गया और राम दरबार भी विराजमान हो गया, अब बिहार में भी 900 करोड़ से मां जानकी के मंदिर का कार्य प्रारंभ हो चुका है।"
बिहार के पास है अपनी अद्भुत विरासत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "बिहार के पास समृद्ध विरासत है। लोकतंत्र पर आंच आएगी तो बिहार से कोई जेपी इसे बचाने खड़ा हो जाएगा, बिहार ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद को जन्म दिया, जो देश के प्रथम राष्ट्रपति बने, स्वतंत्र भारत में सोमनाथ मंदिर के पुनरोद्धार की बात हुई, पं. जवाहर लाल नेहरू ने कहा कि नहीं जाना है, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं जाऊंगा, क्योंकि भारत के सांस्कृतिक व नई आभा को वैश्विक जगत में प्रस्तुत करना है, कांग्रेस भले ही विरोध करेगी, लेकिन राष्ट्रपति के कारण भारत की आस्था का सम्मान करना मेरा दायित्व है, राजेंद्र प्रसाद सोमनाथ की धरती पर गए, मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं, जो अयोध्या गए, श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला भी रखी और भगवान रामलला को विराजमान कराने का कार्य भी किया, भारत की आस्था का सम्मान और विरासत का संरक्षण होगा, विरासत ही विकास की नींव को पुख़्ता करेगी।"
बिहार के सहरसा विधान सभा क्षेत्र की विकासप्रिय जनता का अपार समर्थन भाजपा के साथ है। यहां आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूं... https://t.co/RWWSvrMgT6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 16, 2025
 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			