Trending:
GTC News: देश की राजधानी दिल्ली के बीचों-बीच हुए विस्फोट के बाद देशभर में हाई अलर्ट है और सुरक्षा एजेंसियों इस घटना से जुड़ी हर कड़ी के रास्ते आख़िरी सुराग़ तक पहुंच रही हैं।
दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के मद्देनज़र मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण से एहतियात बरतने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यही नहीं, सुरक्षा इंतज़ाम सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर ख़ास निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अफ़वाह फैलाने वालों पर अंकुश लगाया जा सके और तत्काल प्रभाव से क़ानूनी कार्रवाई की जा सके।
सीएम के निर्देशों के बाद पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सभी जनपदीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फील्ड में मौजूद रहें। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाज़ारों, सार्वजनिक आयोजनों व धार्मिक स्थलों का स्वयं भ्रमण, निरीक्षण और पेट्रोलिंग करें। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और अन्य संवेदनशील बिंदुओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की करें और ख़तरे का आंकलन कर सुरक्षा स्तर को तत्काल बढ़ाया जाए। वाहनों की चेकिंग के साथ मेट्रो/बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल, सिनेमा हॉल और अन्य सार्वजनिक परिवहन व भीड़भाड़ वाले केंद्रों पर सघन सतर्कता बरतने के साथ ये भी कहा गया है कि आम लोगों को अनावश्यक असुविधा न हो। एटीएस, क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम ), बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को अलर्ट तत्पर मोड में रखने और फुट पेट्रोलिंग के लिए कहा गया है।
सीसीटीवी इनपुट की रीयल-टाइम निगरानी और स्थानीय खुफिया तंत्र और नागरिक सूचना नेटवर्क को सक्रिय कर संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लावारिस वस्तुओं और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग के अलावा यूपी 112 पीआरवी को राउंड लगाने के निर्देश तमाम ज़िलों को दिए गए हैं।
दिल्ली ब्लास्ट की हर एंगल से जांच होनी चाहिएं - अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट एक बेहद दुखद और गंभीर घटना है। इसकी हर एंगल से जांच की जानी चाहिए। इस ब्लास्ट से देश की राजधानी में जो भय व्याप्त हुआ है, उससे जनता को उबारने के लिए तुरंत सुरक्षा प्रबंध किए जाएं। मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि सभी घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज सुनिश्चित किया जाए।