Thursday, 13th of November 2025

बिहार विधानसभा में किसकी बन रही है सरकार? कितनी सीटों पर सिमट रहा है महागठबंधन?

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  November 11th 2025 08:31 PM  |  Updated: November 11th 2025 08:31 PM
बिहार विधानसभा में किसकी बन रही है सरकार? कितनी सीटों पर सिमट रहा है महागठबंधन?

बिहार विधानसभा में किसकी बन रही है सरकार? कितनी सीटों पर सिमट रहा है महागठबंधन?

GTC News: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान भी पूरा हो चुका है। अब इंतज़ार है 14 नवंबर का यानी चुनाव के नतीजों का। चुनाव परिणाम जब आएंगे, तब आएंगे, लेकिन उससे पहले ही एग्ज़िट पोल सामने ज़रूर आने लग गए हैं। तो अब क़यासबाज़ी का दौर शुरू हो चुका है। दो गठबंधनों यानी एनडीए और 'इंडिया' के बीच सीधा मुक़ाबला है, हालांकि तीसरा दल 'जन सुराज' भी पहली बार चुनावी मैदान में है।

गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन के पास 122 सीटें होना लाज़िमी है।

एनडीए के लिए राहत की बात ये है कि ज़्यादातर एग्ज़िट पोल्स में एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया गया है। हालांकि कई बार एग्ज़िट पोल और आख़िर में परिणामों में अंतर देखा गया है, इसलिए ये साफ़ करना ज़रूरी है कि ये आख़िरी नतीजे नहीं हैं। 

एग्ज़िट पोल के बिहार में किसकी बनेगी सरकार?

अगर बात करें मैटराइज़-आईएएनएस के एग्ज़िट पोल की, तो एनडीए को 147-167 सीटें, महागठबंधन को 70-90 सीटें और अन्य को 2-6 सीटें दी गई हैं। इसमें बीजेपी को 65-73 सीटें, जेडीयू को 67-75 सीटें, एलजेपी (आर) को 7-0 से सीटें, हम को 4-5 सीटें और आरएलएम को 1-2 सीटें दी गई हैं। वहीं महागठबंधन में आरजेडी को 53-58 सीटें, कांग्रेस को 10-12 सीटें, वीआईपी को 1-4 सीटें और लेफ़्ट पार्टियों को 9-14 सीटें दी गई हैं। इस एग्ज़िट पोल की मानें तो, एनडीए को 48 फ़ीसदी और महागठबंधन को 37 फ़ीसदी वोट मिलने के आसार हैं।

चाणक्य स्ट्रैटेजीज़ के एग्ज़िट पोल में एनडीए को 130-138 सीटें, महागठबंधन को 100-108 सीटें और अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है।

दैनिक भास्कर के एग्ज़िट पोल में एनडीए की 145-160 सीटें और महागठबंधन की 73-91 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है।

पीपल्स पल्स के एग्ज़िट पोल में एनडीए को 133-159 सीटें और महागठबंधन को 75-101 सीटें दी गई हैं।

पीपल्स इनसाइट के एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन के 133-148 सीटें और महागठबंधन के 87-102 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया था।

पोल डायरी के एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन के 184-209 सीटों, महागठबंधन के 32-49 सीटों और अन्य दलों के 1-5 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है।

पोलस्ट्रैट के एग्ज़िट पोल में एनडीए को 133-148 सीटें और महागठबंधन 87-102 सीटें दी गई हैं।

पी-मार्क के एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन को 142-162 सीटें और महागठबंधन को 80-98 सीटें दी गई हैं।

डीवी रिसर्च के एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन के 137-152, महागठबंधन के 83-98 और जनसुराज के 2-4 सीटें जीतने का अनुमान है।

जेवीसी एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन के लिए 135-150 सीटों और महागठबंधन के लिए 88-103 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है।

आपको बता दें कि एनडीए गठबंधन में पांच दल शामिल हैं। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

वहीं महागठबंधन की तरफ़ से सीट बंटवारे की घोषणा नहीं की गई थी। महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, सीपीआई (एम-एल), सीपीआई और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) हैं।

आरजेडी 143 सीटों पर, कांग्रेस 61 सीटों पर, सीपीआईएमएल 20 सीटों पर, वीआईपी 13 सीटों पर, सीपीआई (एम) 4 और सीपीआई 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

बिहार चुनाव में मतदान समाप्त होने के साथ ही अलग-अलग एग्ज़िट पोल आने शुरू हो गए हैं, जिसमें ज़्यादातर एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन के जीत के दावे किए गए हैं।