Wednesday, 5th of November 2025

यूपी में होगी 45000 होम गार्ड की भर्ती, एक से ज़्यादा पत्नी/पति वाले नहीं कर पाएंगे आवेदन

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  November 05th 2025 04:20 PM  |  Updated: November 05th 2025 05:22 PM
यूपी में होगी 45000 होम गार्ड की भर्ती, एक से ज़्यादा पत्नी/पति वाले नहीं कर पाएंगे आवेदन

यूपी में होगी 45000 होम गार्ड की भर्ती, एक से ज़्यादा पत्नी/पति वाले नहीं कर पाएंगे आवेदन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में उन बेरोज़गारों के लिए राहत भरी ख़बर सामने आई है, जो राज्य की सुरक्षा को मज़बूत करने में ज़रा भी दिलचस्पी रखते हैं और जो आम लोगों के साथ न्याय चाहते हैं।

ऐसे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती का रास्ता साफ़ हो गया है। जानकारी के मुताबिक़, राज्य के तमाम ज़िलों में होमगार्ड के 45000 के खाली पदों पर भर्ती निकाली जाएगी।

 आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा भरे जायेंगे और विभाग की ओर से भर्ती की प्रक्रिया पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की तरह ही पूरी की जाएगी।

कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

सूत्रों की मानें तो इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले साल 1 जुलाई 2026 से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर कर सकेंगे।

क्या है होम गार्ड पदों के लिए योग्यता?

आपको बता दें कि यूपी होम गार्ड पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना ज़रुरी है। इसके साथ ही आवेदक की न्यूनतम 18 व अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना रजिस्ट्रेशन शुरू होने के दिन से की जाएगी। अगर आपके पास एनसीसी या भारत स्काउट एंड गाइड के प्रमाणपत्र हैं, तो आपको एक से तीन अंक तक का फायदा भी मिलेगा। इसके अलावा, आपदा मित्र प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र धारक को तीन अंक व ड्राइविंग लाइसेंस (चार पहिया) धारक को एक अंक दिया जाएगा। गौरतलब है कि किसी भी व्यक्ति के ख़िलाफ़ अगर अदालत में कोई आपराधिक मामला विचाराधीन होगा, तो वह भी पंजीकरण का पात्र नहीं होगा। इस बार ऐसे पुरुष/महिला भी पात्र नहीं होंगे, जिनके एक से अधिक पत्नी/पति हो।

चयन प्रक्रिया को बनाया गया है पारदर्शी!

इस भर्ती में चयन के लिए अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। जो अभ्यर्थी परीक्षा में निर्धारित अंक हांसिल कर लेंगे उनको भर्ती के अगले चरण यानी फिज़िकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। याद रहे कि

फिज़िकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर की रनिंग पूरी करनी होगी, वहीं महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। नतीजे ज़िलेवार जारी किए जाएंगे।