Thursday, 6th of November 2025

यूपी बोर्ड ने किया 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख़ों का ऐलान

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  November 06th 2025 04:36 PM  |  Updated: November 06th 2025 04:36 PM
यूपी बोर्ड ने किया 10वीं और 12वीं  की परीक्षा की तारीख़ों का ऐलान

यूपी बोर्ड ने किया 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख़ों का ऐलान

प्रयागराज: 10वीं और 12वीं के छात्रों की इंतज़ार की घड़ी ख़त्म हो चुकी है, क्योंकि इस साल उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले लाखों छात्रों कई दिन से डेटशीट को लेकर थोड़े बैचेन थे

दरअसल अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2026 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी कर दी है।  डेटशीट के मुताबिक़ यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होंगी, यानी यूपी हाईस्कूल और इंटर दोनों की परीक्षाएं एक साथ ही शुरू होंगी और एक ही साथ 12 मार्च को ख़त्म भी हो जाएंगी। 

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की 10वीं की बोर्ड परीक्षा हिंदी विषय की होगी। निर्धारित की गई तारीख़ों में दो-दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। पहली पाली का एग़्ज़ाम सुबह साढ़े आठ बजे से सुबह के 11.45 बजे तक चलेगा, जबकि दूसरी शिफ्ट में दोपहर दो बजे से परीक्षी शुरू की जाएगी। 

जानकारी के मुताबिक़ 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में भी हिंदी विषय की परीक्षा सबसे पहले ली जाएगी। यूपी इंटर की परीक्षा भी दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होगी, जबकि ख़त्म 11 बजकर 45 मिनट पर होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम के 5.15 मिनट तक चलेगी।