Thursday, 13th of November 2025

बाराबंकी में भीषण ब्लास्ट, 2 की मौत, कई घायल, जारी है जांच-पड़ताल

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  November 13th 2025 05:02 PM  |  Updated: November 13th 2025 05:02 PM
बाराबंकी में भीषण ब्लास्ट, 2 की मौत, कई घायल, जारी है जांच-पड़ताल

बाराबंकी में भीषण ब्लास्ट, 2 की मौत, कई घायल, जारी है जांच-पड़ताल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नज़दीक मौजूद बाराबंकी से बड़ी सनसीखेज़ ख़बर सामने आई है। दरअसल ख़बर है कि यहां पर एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा ज़ोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके से आस-पास के इलाक़ों में हड़कंप मच गया है। चश्मदीदों का दावा है कि ये धमाका इतना भयानक था कि इलकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। सूत्रों के मुताबिक़ धमाके के बाद आसमान तक धुएं का ग़ुबार छा गया और आग की डरावनी लपटें आसमान को छूने लगी।

ताज़ा जानकारी के बक़ौल, इस भीषण हादसे में 2 लोगों की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। यही नहीं 3 लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की ख़बर भी सामने आई है।

स्थानीय सूत्रों की मानें तो धमाका बाराबंकी ज़िले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में मौजूद सराय बरई गांव के पास हुआ है, जहां एक पटाखा फैक्ट्री थी। इसी कारखाने में ये धमाका हुआ है। ख़बर मिलते ही ज़िला प्रशासन और पुलिस आनन-फानन में मौक़े पर पहुंचकर हालात का जायज़ा ले रहे हैं। फ़िलहाल तेज़ी से राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेज रही है।

फ़िलहाल हर किसी के ज़ुबान पर यही सवाल है कि पटाखा फैक्ट्री में धमाका किस वजह से हुआ, हालांकि ये अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है, पुलिस का कहना है कि तफ़्तीश पूरी होने पर ही इस सवाल का जवाब दिया जा सकता है।

घायलों को लखनऊ रेफर किया गया 

घायलों की गंभीर हालत के मद्देनज़र उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफ़र कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि धमाके में खालिद नाम का एक शख़्स और उसका भाई भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमाके के वक़्त फैक्ट्री में सुरक्षा के इंतज़ाम थे या नहीं।

एसडीएम का क्या कहना है?

इस ख़ौफ़नाक़ घटना को लेकर एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया, "अभी तक हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, प्रारंभिक जांच में फैक्ट्री संचालन में लापरवाही की बात सामने आई है, फैक्ट्री मालिक खालिद का पटाखा निर्माण लाइसेंस मार्च तक वैध था, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ।"

ऐसे में इतना तो साफ़ है कि पटाखा मालिक के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई तो होगी ही, क्योंकि जब लाइसेंस ख़त्म हो गया था, तब भी क़ायदे-क़ानून को ताक पर रखकर फैक्ट्री का संचालन किया जाता रहा, जिसका नतीजा ये हुए कि अभी तक 2 लोगों की जान जा चुकी है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।