Tuesday, 11th of November 2025

अफ़वाह निकली बॉलीवुड के 'हीमैन' की मौत की ख़बर, फूटा ईशा देओल और हेमा मालिनी का ग़ुस्सा

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  November 11th 2025 10:52 AM  |  Updated: November 11th 2025 10:52 AM
अफ़वाह निकली बॉलीवुड के 'हीमैन' की मौत की ख़बर, फूटा ईशा देओल और हेमा मालिनी का ग़ुस्सा

अफ़वाह निकली बॉलीवुड के 'हीमैन' की मौत की ख़बर, फूटा ईशा देओल और हेमा मालिनी का ग़ुस्सा

GTC Entertainment: हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और 'हीमैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र की मौत की ख़बर अफ़वाह निकली। दरअसल सुबह से ही उनके निधन की ख़बरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। हद तो तब हो गई, जब कई सेलिब्रिटीज़ ने भी धर्मेंद की मौत की ख़बर को अपने-अपने ऑफ़िशियल अकाउंट्स से सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद धर्मेंद्र के लिए देश-दुनिया से श्रद्धांजलियां दी जाने लगीं और उनकी मौत की ख़बर के बाद संवेदना ज़ाहिर की जाने लगी। यही नहीं, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने शोले के 'वीरु' की वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दी। ये सब देखकर धर्मेंद्र की पत्नी और वरिष्ठ भाजपा नेता हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने इन ख़बरों को पहले तो सिरे से खारिज कर दिया, उसके बाद जमकर नाराज़गी ज़ाहिर कर दी।

दरअसल एक्टर धर्मेंद्र को सोमवार, 10 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में सांस लेने में तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, क्योंकि बॉलीवुड के ही-मैन काफ़ी लंबे अरसे से बीमार चल रहे हैं, 

ईशा देओल को देनी पड़ी जानकारी 

ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र की निधन की ख़बरों का खंडन करते हुए लिखा, "मीडिया इस मामले पर ज़्यादा ही एक्टिव चल रही है और ग़लत ख़बरें फैला रही है, मेरे पिता स्टेबल हैं और रिकवर कर रहे हैं, मेरी आप सभी लोगों से रिक्वेस्ट है कि वे हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें, पापा की स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ करें।"

हेमा मालिनी ने ज़ाहिर की नाराज़गी

धर्मेंद्र के निधन की झूठी ख़बरों के वायरल होते ही हेमा मालिनी का ग़ुस्सा फूटा गया और हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा, "जो भी हो रहा है वो माफ़ करने लायक नहीं है, कैसे एक ज़िम्मेदार चैनल उस व्यक्ति के बारे में झूठी ख़बरें फैला सकता है, जो कि अपने ट्रीटमेंट को अच्छे से ले रहा है और रिकवर कर रहा है,  ये बहुत ही ज़्यादा अपमानजनक और लापरवाही है, कृप्या मेरे परिवार को थोड़ी इज्ज़त और एकांत दें।"