लखनऊः उत्तर प्रदेश में सर्दी और कोहरे का सितम बढ़ने जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 4 दिनों में चार डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़क सकता है। ऐसे में यूपी में सर्दी का असर और बढ़ जाएगा। आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में बाराबंकी सबसे ठंडा ज़िला रहा है, यही नहीं आने वाले दिनों में कई ज़िलों में कोहरे में भी बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।
प्रदेशभर में बाराबंकी रहा सबसे ठंडा
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश का बाराबंकी सबसे ठंडा ज़िला रहा, यहां पर न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम है, अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस ज़्यादा है।
लखनऊ में कैसा रहा मौसम का मिज़ाज
सूबे की राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम हल्का कोहरा छाया रहा। दिन में आसमान साफ़ रहा। सुबह व शाम के समय गुलाबी ठंडक जारी रही। वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज़्यादा है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा, हालांकि दिन में आसमान साफ़ रहेगा, जबकि तापमान 14 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
बदलते मौसम में क्या कह रहे हैं मौसम वैज्ञानिक?
मौसम वैज्ञानिकों के बक़ौल, हवाओं के रुख़ में बदलाव की वजह से आने वाले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी हो सकती है। इसके कारण सुबह-शाम के समय पड़ने वाली ठंड में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है, साथ ही सुबह व भोर के समय पड़ने वाले कोहरे में भी वृद्धि हो सकती है, हालांकि दिन में धूप निकलने के बाद कोहरे का असर लगभग ख़त्म हो जाएगा।
यूपी में सबसे प्रदूषित रहा ग़ाज़ियाबाद
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड विभाग के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स कुछ इस तरह से रहा ... बाग़पत में 343, ग़ाज़ियाबाद में 422, ग्रेटर नोएडा में 343, नोएडा में 394, लखनऊ में 194, मेरठ में 411 रहा। सबसे ज़्यादा ग़ाज़ियबाद का एक्यूआई रहा