Friday, 31st of October 2025

नहीं रहे 'महाभारत' के 'कर्ण' तो बिलख उठी मायानगरी

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  October 15th 2025 02:56 PM  |  Updated: October 15th 2025 02:56 PM
नहीं रहे 'महाभारत' के 'कर्ण' तो बिलख उठी मायानगरी

नहीं रहे 'महाभारत' के 'कर्ण' तो बिलख उठी मायानगरी

एंटरनेटनमेंट डेस्क : हिंदी और पंजाबी फ़िल्मों के जाने-माने अभिनेता पंकज धीर का मुंबई में निधन हो गया, वो 68 साल के थे। फिल्म और टीवी कलाकारों की संस्था सिनटा के अध्यक्ष अमित बहल ने उनकी मौत की पुष्टि की।

आपको बता दें कि पंकज धीर को 1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल महाभारत से पहचान मिली थी। बीआर चोपड़ा के मशहूर टीवी सीरियल'महाभारत' में पंकज धीर ने में 'कर्ण' की दमदार भूमिका निभाई थी। कहना ग़लत नहीं होगा कि पंकज धीर ने उस दौर में अपने क़िरदार में जान फूंक दी थी और वो रातों-रात छोटे पर्दे के स्टार बन गए थे। 

जानकारी के मुताबिक़, पंकज धीर पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। माना जा रहा है कि कैंसर की बीमारी पंकज की मौत की वजह बनी।

सूत्रों की मानें, तो पंकज धीर का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान गृह में शाम 4.30 बजे किया जाएगा।

जैसे ही ये ख़बर सामने आई तो मायानगरी में एक तरह से उदासी छा गई। इस दुखद समाचार के मिलते ही कई कलाकारों ने पंकज धीर के घर का रुख़ किया, ताकि दुख की इस घड़ी में वो परिवार के साथ इस ग़म को साझा कर सकें। सोशल मीडिया पर भी पंकज धीर के चाहने वालों ने उनके लिए कई पोस्ट्स लिखी हैं और ख़ासतौर पर कर्ण की भूमिका के लिए उन्हें आज देशभर में याद किया जा रहा है।

पंकज धीर ने महाभारत टीवी सीरियल के अलावा भी कई धारावाहिकों में काम किया, जिनमें चंद्रकांता, बढ़ो बहू, ज़ी हॉरर शो, कानून और हाल ही में ससुराल सिमर का शामिल हैं। यही नहीं पंकज ने कई फिल्मों में भी अपना लोहा मनवाया, जैसे, सोल्जर, अंदाज़, बादशाह और तुमको ना भूल पाएंगे जैसी हिट फिल्में। उनके बेटे निकितिन धीर भी अभिनेता हैं, जो चेन्नई एक्सप्रेस, जोधा अकबर और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Latest News