आज़मगढ़: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के साथ ही भाजपा नेताओं के हौसले और भी ज़्यादा बुलंद हो गए हैं। सियासी जानकार ऐसा मानते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है, जिसको लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी का दौर शुरू हो चुका है।
ताज़ा जानकारी के मुताबिक़, पूर्व सांसद और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा ज़ुबानी हमला बोला है। 'निरहुआ' ने कहा है कि बिहार चुनाव में 'खेसारी लाल यादव' का जैसा हश्र हुआ, वैसा ही हश्र उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव का भी होने वाला है। यही नहीं, निरहुआ ने दावा किया कि जनता को मंदिर और सनातन पर टिप्पणी करने वाले नेता बिल्कुल पसंद नहीं आते, इस बात को उन नेताओं को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए।
ईवीएम हैकिंग पर ऐसा बोले निरहुआ
एनडीए को बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों में मिली ऐतिहासिक जीत के बाबत दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि विपक्ष हर बार हारने के बाद ईवीएम पर ठीकरा फोड़ देता है। उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, “अगर वोट चोरी या ईवीएम हैक होती तो मैं आज़मगढ़ से चुनाव क्यों हारता? विपक्ष बहाने बनाता रहता है।”
आपको बता दें कि निरहुआ ने बिहार के विकास कार्यों का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया। निरहुआ ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार रिकॉर्ड स्तर पर काम कर रही है।
लालू यादव परिवार में मनमुटाव पर कसा तंज़
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव परिवार में चल रही खींचतान पर निरहुआ ने कहा कि रोहिणी आचार्य का घर छोड़ना दुखद है, परिवार से बड़ा कुछ नहीं होता, जब परिवार ही साथ नहीं, तो राजनीति का क्या मतलब?” तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए तंज़ कसते हुए निरहुआ ने कहा कि लालू परिवार में तालमेल की कमी लोगों के सामने है, ये अब किसी से भी छिपा नहीं है।
निरहुआ ने बेलागलपेट कहा कि खेसारी लाल यादव ने चुनाव के दौरान राम मंदिर पर टिप्पणी की थी, जिसे जनता ने नापसंद किया और उन्हें हार मिली। भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव भी मंदिर और सनातन पर टिप्पणी करते रहते हैं, जिसका असर यूपी चुनावों में साफ़ दिखाई देगा।
बिहार में मिला महिलाओं का समर्थन
बिहार में महिलाओं को ₹10,000 देने की योजना को विपक्ष जीत का कारण बता रहा है, इस पर निरहुआ बोले, “असलियत यह है कि बिहार की जनता गुंडाराज नहीं चाहती थी. राजद के लोग जीत से पहले ही गाने और भाषणों में गुंडागर्दी की बात करने लगे थे, जनता ने उन्हें नकार दिया।”
आजमगढ़ को नई ट्रेन की सहूलियत मिलेगी
भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा कि आज़मगढ़ के विकास को लेकर मैंने कई बड़ी घोषणाएं कीं। अब उन घोषणाओं को एक-एक कर अमलीजामा पहनाने का वक़्त आ गया है। इसी कड़ी में जल्द ही आज़मगढ़ से दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन शुरू होने वाली है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री से इस पर बाक़ायदा बातचीत हो चुकी है। निरहुआ ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि वाराणसी से गोरखपुर वाया आज़मगढ़ रेल लाइन का काम तेज़ी से जारी है। यही नहीं, रिंग रोड प्रोजेक्ट भी शुरू होने की तैयारी में है।
निरहुआ ने दो टूक कहा कि चुनावो में हार-जीत तो चलती रहती है, लेकिन जनता की सेवा रुकनी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं हारने के बाद भी आज़मगढ़ के विकास के लिए लगा हुआ हूं, खेसारी लाल यादव भी राजनीति में आए हैं, उन्हें भी जनता के लिए काम करते रहना चाहिए।”