Trending:
GTC ENTERTAINMENT: कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल के घर आख़िर नन्हा मेहमान आ ही गया है। जी हां, कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल नन्हें मेहमान के पेरेंट्स बन गए हैं। बाक़ायदा इस ख़ुशख़बरी का ऐलान ख़ुद हसीन जोड़ी यानि कैटरीना और विक्की ने इंस्टाग्राम पर कर दिया है।
विक्की-कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर कोलाब पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ब्लेस्ड ओम, साथ ही एक फोटो भी शेयर की गई, जिसमें लिखा गया, हमारी ख़ुशियों का बंडल आ गया है, ढेर सारे और प्यार और आशीर्वाद से हमने बेबी बॉय का वेलकम किया है।
जैसे ही कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल ने अपने बेटे की जानकारी इंस्टा पर दी, तो अगले ही मिनटर बधाइयों और शुभकामनाओं का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ, जो कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।
ये जगज़ाहिर है कि इस सिनेमाई जोड़ी के बेशुमार चाहने वाले हैं, जो कि भारत ही नहीं, दुनियाभर में मौजूद हैं।
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल की शादी दिसंबर 2021 में हुई थी। राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवारा में इस ख़ूबसूरत जोड़ी ने साथ फेरे लिए थे, जबकि इस साल सितंबर 2025 में कपल ने शादी के बाद पहली प्रेग्नेंसी के बाबत ऐलान किया था।