Trending:
मुरादाबाद: जब से डिजिटल क्रांति हुई है और दुनिया ग्लोबल विलेज में बदली है, तब से सीमा पार दोस्तियों और शादियों की ख़बरे लगातार सामने आ रही हैं। आईटी युग में युवाओं के सोचने-समझने का नज़रिया बदल रहा है। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और बांग्लादेश की सोनिया अख़्तर की प्रेम कहानी अभी पूरी नहीं हुई है कि अब एक और मामला सामने आया है। दरअसल ईरान की फाइज़ा और पंकज दिवाकर की फेसबुक के ज़रिए दोस्ती हुई, ये दोस्ती प्यार में बदलकर शादी तक जा पहुंची, लेकिन अब इस ऑनलाइन फ्रेंडशिप पर ख़तरा के बादल मंडराने लगे हैं।
शायद यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में यूट्यूबर परिवार का घरेलू विवाद अब पुलिस तक आ पहुंचा है। गौरतलब है कि दो साल पहले ईरान की रहने वाली फाइ़ज़ा ने मुरादाबाद के यूट्यूबर पंकज दिवाकर से शादी की थी। महिला थाना पहुंचकर ईरानी बहू ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी जैसे सननीखेज़ इल्ज़ाम लगाकर हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। फाइज़ा की मानें शादी के बाद से ही सास और ननदें उसे मानसिक रूप से परेशान कर रही हैं, दहेज न मिलने पर लगातार झगड़ा किया जाता है, लिहजा उन्होंने पुलिस से सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की मांग की है।
दूसरी तरफ़, पंकज की मां कुंता देवी ने बहू के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। कुंता के बक़ौल, "उनका बेटा और बहू दोनों मकान बेचने का दबाव बना रहे हैं, ताकि पैसा लेकर ईरान जा सकें, यही नहीं, कुंता देवी का आरोप है कि “मैंने मना किया तो दोनों ने मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया, फाइज़ा अंग्रेज़ी में गालियां देती है जो हमें समझ नहीं आतीं।" कुंता देवी का दावा है कि उनका बेटा दो बार पहले भी लाखों रुपये लेकर ईरान जा चुका है, अब मेरे पास पैसे नहीं हैं, इसलिए मकान बेचने को बोल रहे हैं।
फेसबुक फ्रेंड रिक़्वेस्ट से मैरिज रिक़्वेस्ट तक ...
जानकारी के मुताबिक़, क़रीब दो साल पहले फेसबुक के ज़रिए पंकज और फाइज़ा की पहचान हुई थी, दोनों के परिवारों की सहमति से शादी हुई, कुछ वक़्त तक सब ठीक-ठाक चला, लेकिन बाद में विवाद बढ़ता चला गया।
महिला थाने में समझौते की हुई पहल
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की और कई बार समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल सका। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने कहा, 'ऑफ़िस में दोनों पक्षों को बैठाकर समझाया गया, युवती को आश्वासन दिया गया है कि उसकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी पुलिस की है, अगर वह अपने घर जाना चाहती है तो भेजने में भी मदद की जाएगी।
हालांकि पंकज दिवाकर ने ने कहा हमने एसपी सर के समझाने पर मामला ख़त्म करने का फैसला किया है, ये पारिवारिक विवाद है इसे बढ़ाना नहीं चाहते। पंकज दिवाकर ने बताया कि वह अब ईरान जाकर बसने की तैयारी कर रहे हैं, मां से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन हालात ऐसे बन गए हैं कि हमें देश छोड़ना पड़ रहा है, फाइज़ा के परिवार ने हमें सपोर्ट करने की बात कही है, वहां जाकर हम नई ज़िंदगी शुरू करेंगे।