अयोध्या: पौराणिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक राम नगरी अयोध्या में एक बार फ़िर से इतिहास रचने जा रहा है। जी हां, दरअसल 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाक़ायदा अयोध्या पहुंचकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के 161 फीट ऊंचे मुख्य शिखर पर भगवा ध्वजारोहण करते हुए नज़र आएंगे। यह एक ऐसा ऐतिहासिक पल होगा, जब ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर के सातों शिखर पहली बार भगवा ध्वज से सुशोभित होंगे। मुख्य शिखर के ठीक नीचे विराजमान रामलला की दृष्टि जैसे ही ध्वज पर पड़ेगी, तो यह एक अलौकिक घटना के रूप में देश-विदेश के करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों की याद में हमेशा के लिए रिकॉर्ड हो जाएगी।
भव्य आयोजन के लिए ज़ोर-शोर से जारी हैं तैयारी
जानकारी के मुताबकि़, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस ध्वजारोहण समारोह को अब तक का सबसे भव्य आयोजन बनाने का संकल्प लिया है। बाक़ायदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ख़ुद तमाम तैयारियों की निगरानी करते हुए देखे जा रहे हैं। सीएम योगी के दिशा-निर्देश पर व संबंधित अधिकारी और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी कई दिनों से अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं, ताकि तैयारियों की हर पल की जानकारी सीधे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाई जा सके।
25 नवंबर के बाद आपको श्री अयोध्या धाम का और अधिक भव्य स्वरूप देखने को मिलेगा...दुनिया के अंदर जो कहीं नहीं है, वो आपको श्री अयोध्या धाम में देखने को मिलेगा... pic.twitter.com/GgjDFlVwVH
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 18, 2025
LIVE होगा भव्य ध्वजारोहण समारोह
आपको बता दें कि 25 नवंबर को होने वाले इस आयोजन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन समते तमाम प्रमुख न्यूज चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा। वहीं, श्रीराम जन्मभूमि परिसर में 200 फीट चौड़ी विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। इसके साथ ही, अयोध्या के प्रमुख चौराहों (रामपथ तिराहा, सहादतगंज, टेढ़ी बाज़ार, नयाघाट पुल, रिकाबगंज, लता मंगेशकर चौक, सुग्रीव किला, राम की पैड़ी समेत 30 से ज़्यादा स्थलों) पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीनें लगाई जाएंगी, ताकि लाखों श्रद्धालु प्रधानमंत्री को मंदिर शिखर पर ध्वज फहराते हुए लाइव देख सकें।
दीपावली की तरह रोशनी की जाएगी राम नगरी अयोध्या
अयोध्या को दीपोत्सव से भी ज़्यादा दिव्य और भव्य रूप दिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम मंदिर परिसर को विशेष रोशनी से नहलाया जाएगा। जैसे ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर पर ध्वज फहराएंगे, वैसे ही पूरा शहर फूलों की मालाओं, रंग-बिरंगी लाइटों और भगवा ध्वजों से आच्छादित नज़र आएगा। हर चौराहे पर भव्य तोरणद्वार बनाए जाएंगे, जिन पर सुनहरे अक्षरों में ‘जय श्री राम’ अंकित होगा।
🚨बड़ी खबर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे — मंदिर निर्माण पूरा होने के उपलक्ष्य में।~ गोविंद देव गिरि, कोषाध्यक्ष, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट🚩 pic.twitter.com/FxJoGjG69L
— Ocean Jain (@ocjain4) October 23, 2025
अयोध्या में बिखरेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा
21 से 25 नवंबर तक चलने वाले अनुष्ठानों के दौरान अयोध्या में अभूतपूर्व सांस्कृतिक आयोति किए जाएंगे। दीपोत्सव और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तरह प्रमुख चौराहों और स्थलों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी कलाकारों से संपर्क कर रहे हैं, ताकि रामकथा, नृत्य, भजन और लोक प्रस्तुतियों से पूरे शहर का माहौल भक्तिमय बनाया जा सके। सरयू तट को भी स्वर्णिम रूप दिया जा रहा है। नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने बताया कि शहर को 'प्राण प्रतिष्ठा समारोह' की तर्ज पर सजाया जा रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह आयोजन केवल ध्वजारोहण नहीं, बल्कि रामनगरी की नई पहचान का प्रतीक बनेगा।