Friday, 31st of October 2025

चक्रवात 'मोंथा' का असर शुरू, यूपी के 50 ज़िलों बारिश का अलर्ट

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  October 28th 2025 01:08 PM  |  Updated: October 28th 2025 01:39 PM
चक्रवात 'मोंथा' का असर शुरू, यूपी के 50 ज़िलों बारिश का अलर्ट

चक्रवात 'मोंथा' का असर शुरू, यूपी के 50 ज़िलों बारिश का अलर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दीपावली के बाद से ही गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे देती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। आज गोरखपुर में सुबह 5:00 से झमाझम बारिश हो रही है। सोमवार को भी प्रदेश के ज़्यादातर ज़िलों में दिनभर बादल छाए रहे।

जानकारी के मुताबिक़, बांदा समेत कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। राजधानी में भी बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी हुई, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली। लखनऊ में अधिकतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, लेकिन रात के तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की वृद्धि से उमस ने परेशान किया।

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के 50 से अधिक जिलों में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को हल्की वर्षा के पूर्वानुमान हैं। अगले दो-तीन दिन अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।

मौसम विभाग के बक़ौल, अगले दो-तीन दिन कई ज़िलों में हल्की बरसात के आसार बन रहे है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि धूप नहीं निकलने से ठंड बढ़ जाएगी। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट होगी, लेकिन ठंड के लिए अभी कुछ दिन और इंतज़ार करना होगा। मौसम के इस बदलाव को सर्दी की शुरुआत नहीं माना जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार से चक्रवात तूफान मोंथा का असर दिखेगा।

जानकारी ये भी है कि पूर्वी यूपी से इसकी शुरुआत होगी और लखनऊ व आसपास के ज़िलों में इसकी वजह से तापमान में कमी देखी जा सकती है। लखनऊ में अगले तीन दिनों तक धूप निकलने की संभावना कम है। यही हाल पूर्वी यूपी के कई इलाकों में रहेगा। हालांकि, इस दौरान पश्चिमी जिलों में मौसम साफ़ रहेगा।

मौसम विभाग का कहना है कि पूर्व-मध्य अरब सागर पर बने अवदाब से उत्तर-पूर्वी अरब सागर एवं दक्षिण गुजरात होते हुए पश्चिमी मध्य प्रदेश तक फैली द्रोणी (ट्रफ लाइन) के कारण मंगलवार को प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। दक्षिण-पश्चिम एवं पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवाती तूफान मोंथा उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए और प्रबल होकर गंभीर चक्रवात का रूप ले सकता है।

Latest News