Monday, 3rd of November 2025

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनने पर नहीं रुक रहा बधाइयों का सिलसिला

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  November 03rd 2025 12:12 PM  |  Updated: November 03rd 2025 12:12 PM
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनने पर नहीं रुक रहा बधाइयों का सिलसिला

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनने पर नहीं रुक रहा बधाइयों का सिलसिला

GTC News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वो कारनामा करके दिखा दिया है, जिसका देश 5 दशकों से इतंज़ार कर रहा था। इस कमाल के पीछ टीम इंडिया की ग़ज़ब की मेहनत रही है। शायद तभी तो ये अद्भुत पल 140 करोड़ देशवासियों के सामने आ सका। बहरहाल टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर देशावासियों को उत्सव मनाने का मौक़ा दे दिया है।

गौरतलब है कि ये पहली बार हुआ है, जब भारतीय महिला टीम विश्व चैंपियन बनने में कामयाब हो गई है। 299 रन के सम्मानजनक स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, कप्तान लॉरा ने 101 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को इस मक़ाम तक पहुंचाया। वहीं, भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 9.3 ओवर में 39 रन देकर पांच विकेट हासिल किए, वहीं शेफाली वर्मा को दो विकेट मिले। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 298 रन बनाए थे, भारत के लिए शेफाली वर्मा ने जानदार 87 बनाए और दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की यादगार पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ़ से गेंदबाज़ अयाबोंगा खाका ने 9 ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर से टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी जा रही हैं। बधाइयों का सिलसिला रुकने का नाम ले रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दमदार उपलब्धि के बाबत X पर भारतीय टीम को लिए मुबारकबाद पेश की है। पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, "आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत, फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा, टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और मज़बूती दिखाई, हमारी खिलाड़ियों को बधाई, यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।'

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने एक्स पोस्ट में कहा, "ऐतिहासिक विजय, विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन! देश वासियों को हृदयतल से बधाई! आप सभी देश का गौरव हैं, भारत माता की जय।'

साथ ही सचिन तेंदुलकर ने एक्स पोस्ट में लिखा,  "1983 ने एक पूरी पीढ़ी को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए प्रेरित किया, आज, हमारी महिला क्रिकेट टीम ने सचमुच कुछ ख़ास किया है, उन्होंने देश भर की अनगिनत युवा लड़कियों को बल्ला और गेंद उठाकर मैदान में उतरने और यह विश्वास करने के लिए प्रेरित किया है कि वे भी एक दिन ट्रॉफी उठा सकती हैं, यह भारतीय महिला क्रिकेट के सफर का एक निर्णायक क्षण है, शाबाश, टीम इंडिया, आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।'

आपको बता दें कि हालांकि भारतीय महिला टीम दो बार पहले भी वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन 2005 और साल 2007 में इस टीम का चैंपियन बनने का सपना टूट गया था, पर आख़िरकार 2025 में भारतीय महिला टीम ने अपने होम ग्राउंड पर वो मंज़िल हांसिल कर ही ली, जहां पहुंचने के लिए उसने जी-तोड़ मेहनत की थी। इस तरह हरमनप्रीत कौर की कैप्टनशिप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया और 52 साल का लंबा इंतज़ार ख़त्म हो गया। साथ ही अंतरराष्ट्रयी महिला क्रिकेट की दुनिया में, 25 साल बाद विश्व को भारत के रूप में नया चैंपयन मिल गया है।

Latest News