GTC News: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही 14 नवंबर को सामने आएं, लेकिन जिस क़दर एग्ज़िट पोल के बाद एनडीए को बढ़त मिलने के आसार जताए गए हैं, उसके बाद से ही ख़ासतौर पर 'इंडिया ब्लॉक' के खेमे में ख़ासी मायूसी देखी जा रही है। महागठबंधन की ये बेचैनी तो समझी जा सकती है, लेकिन महागठबंधन के अहम सदस्य और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एग्ज़िट पोल को सिरे से खारिज कर दिया है।
दरअसल समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य्मंत्री अखिलेश यादव ने बिहार के मतदाताओं को 'बदलाव के लिए ऐतिहासिक मतदान' करने के लिए बधाई दी है। यही नहीं, अखिलेश ने विश्वास जताते हुए कहा है कि बिहार में जल्द ही एक 'प्रगतिशील, रोज़गार देने वाली महागठबंधन की सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने महागठबंधन के तमाम उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सलाह भी दी है कि वे मतगणना प्रक्रिया के दौरान जागरुक रहें, जहां EVM रखी गई हैं, वहां नज़र बनाए रखें और 24 घंटे निगरानी करत रहें।
अखिलेश ने एग्ज़िट पोल को किया खारिज़
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी एक पोस्ट के ज़रिए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल 'पहले से नियोजित फर्ज़ी एग़्जिट पोल' के ज़रिए भ्रम फैला रहा है, कुछ टेलीविज़न चैनल 'कई दिन पहले तैयार किए गए' एग्ज़िट पोल ग्राफिक्स प्रकाशित करके 'जानबूझकर जनता को गुमराह कर रहे थे। अखिलेश यादव ने ज़ोर देते हुए कहा कि 'जिसका दाना उसका गाना। अखिलेश यादव ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में तंज़ कसते हुए कहा, "जब चुनाव आयोग को ही मतदाताओं की संख्या बताने में कई दिन लग जाते हैं, तो समाचार चैनल कुछ ही घंटों में विस्तृत एग्ज़िट पोल डेटा कैसे जारी कर सकते हैं, उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह के एग्ज़िट पोल ग़लत साबित हुए थे, क्योंकि 'फर्ज़ी एग्ज़ि पोल के साथ-साथ बीजेपी के बड़े नेता भी हार गए थे।"
देश की सबसे बड़ी पंचायतक के मौजूदा सदस्य अखिलेश यादव ने बीजेपी और उसके 'सिस्टम' पर इल्ज़ाम लगाया है कि वे मतगणना से पहले विपक्ष के समर्थकों का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वे 'चंडीगढ़-शैली की रणनीति' के ज़रिए 'परिणामों में हेरफे़र' कर सकें।
बदलाव के लिए ऐतिहासिक वोटिंग करने के लिए बिहार के हर मतदाता को बधाई और नयी प्रगतिशील नौकरी देनेवाली महागठबंधन सरकार बनने के लिए अग्रिम बधाई!सत्ता पक्ष द्वारा पहले से तैयार कुछ झूठे एग्जिट पोल गुमराह कर रहे हैं। ‘जिनका दाना, उनका गाना’ के कारण जानबूझकर एग्जिट पोल से भ्रम फैलाया…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 11, 2025
ईवीएम पर हर पल बनाएं रखें नज़र - अखिलेश
महागठबंधन के तमाम उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मतगणना प्रक्रिया के दौरान सतर्क रहने का आग्रह करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "जहां EVM रखी गई हैं, वहां नज़र रखें और 24 घंटे निगरानी बनाए रखें, महागठबंधन जीत रहा है, जब तक जीत का प्रमाण पत्र न मिल जाए, तब तक आराम न करें, हमने उन्हें अवध में हराया, आप उन्हें मगध में हरा रहे हैं, जीत का सूत्र - जीत पक्की होने तक कोई आराम नहीं।"