Monday, 10th of November 2025

देश की अर्थव्यवस्था सुधरी है, लेकिन इसमे मोदी सरकार का हाथ नहीं: अखिलेश

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  November 10th 2025 04:41 PM  |  Updated: November 10th 2025 04:41 PM
देश की अर्थव्यवस्था सुधरी है, लेकिन इसमे मोदी सरकार का हाथ नहीं: अखिलेश

देश की अर्थव्यवस्था सुधरी है, लेकिन इसमे मोदी सरकार का हाथ नहीं: अखिलेश

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फ़िर मोदी-योगी सरकार पर बड़ा ज़ुबानी हमला बोला है। दरअसल नोटबंदी की नौवीं वर्षगांठ पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। मीडियाकर्मियों को मुखातिक करते हुए अखिलेश ने दो टूक कहा कि नोटबंदी तो‘खजांची’ का जन्मदिन है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने काले धन को सफ़ेद धन में बदल दिया और अब तक यह खजांची नौ साल का हो चुका है। मौजूदा लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने तंज़ कसते हुए कि बीजेपी जन्मदिन नहीं मनाती, इसलिए सपा हर साल यह ज़िम्मेदारी निभाएगी। हालांकि एक सवाल के जवाब में उन्होंने ये बात क़बूल की कि देश की इकोनॉमी (अर्थव्यवस्था) में बदलाव भी आया है और सुधार भी, लेकिन इसी दौरान अखिलेश ने साफ़ करते हुए कहा कि इसमें मोदी सरकार का कोई हाथ नहीं है।

भाजपा के वादों का नागरिकों को है इंतज़ार - अखिलेश

यानी अखिलेश ने भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार का क्रेडिट केंद्र सरकार को देने से साफ़तौर पर इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में जो कुछ भी आमूलचूल बदलाव या सुधार हुए है, उसमें मौजूदा सरकार का कोई योगदान नहीं है। अखिलेश ने भाजपा पर क़रारा प्रहार करते हुए कहा कि सरकार बताए कि फ्री राशन लेने वाले लोगों की अर्थव्यवस्था कितनी बदली? किसानों की आय कब दोगुनी होगी? डीज़ल-पेट्रोल के दाम बढ़ाकर घर-मकान महंगा कर दिया गया, साथ ही अखिलेश ने यह भी इल्ज़ाम लगाया कि सरकार सोना इकठ्ठा कर रही है, ताकि और महंगाई हो, ग़रीब आदमी अपनी ज़रूरत के मुताबिक़ सोने का सामान भी नहीं खरीद पा रहा है, ये आज के देश की कड़वी सच्चाई है, जिससे किसी को इंकार नहीं हो सकता। अखिलेश की मानें तो देश के नागरिक अभी भी उस दिन का इंतज़ार कर रहे हैं, जब उनसे किए गए वादों को सरकार पूरा करेगी, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि भाजपा नेतृत्व कभी भी उन वादों को पूरी कर पाएगा।

सवालों के घेरे में है सरकार की विदेश नीति - अखिलेश

बढ़ती महंगाई और नोटबंदी को खंजाची बताने के अलावा, अखिलेश यादव ने विदेश नीति पर भी सवाल उठाए। अखिलेश ने बेलागलपेट कहा कि भारत ने चीन के साथ कारोबार बढ़ा लिया है और अंदर ही अंदर अमेरिका से हाथ भी मिला लिया है, आप देखना अमेरिकन टेक्सटाइल जैसी चीज़ें जल्द भारत आएंगी, जिससे स्थानीय किसान और व्यापारी सीधे तौर पर प्रभावित होंगे।