 Trending:
              Trending:
            ग़ाज़ीपुर/लखनऊ: एक तरफ़ जहां बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक-दूसरे पर जमकर ज़ुबानी हमले बोल रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ़ योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बयानों ने भी बिहार चुनाव पर में यूपी का तड़का लगा दिया है।
अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक तरह से आग में घी डालने का काम कर दिया है। दरअसल अखिलेश ने ग़ाज़ीपुर में केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे वार किए, उन्होंने कहा, "बिहार बदलाव मांग रहा है, तरक्क़ी चाहता है, इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना चाहता था, लेकिन भाजपा ने उन्हें चुनावी दूल्हा बना दिया, भाजपा सिर्फ़ चेहरों का इस्तेमाल करना जानती है।"
यही नहीं, अखिलेश ने कहा, लोकतंत्र में सरकार जनता बनाती है, भाजपा नहीं। अमेरिका तक आज मोदी सरकार को आईना दिखा रहा है, वहां का राष्ट्रपति ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री को किलर कह रहा है, अमेरिका के टैरिफ नीति से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है।
योगी सिर्फ़ नाम बदलना जानते हैं - अखिलेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश बोले, "योगी सिर्फ़ नाम बदलने में माहिर हैं, जहां जाते हैं, वहां नया नाम दे आते हैं, भगवा कपड़ा पहनने से कोई योगी नहीं होता, सच्चा योगी वही होता है जो दूसरों के दुख से दुखी हो और माया से दूर रहे, अगर सच्चे योगी पर फिल्म बनी होती तो हाउसफुल होती, योगी की सरकार विधानसभा में नहीं, सिनेमा हॉल में भी गिर गई, अब सुना है, वह फिल्म अमेरिका में दिखाई जा रही है, क्योंकि भारत में तो चली नहीं।"
चुनाव आयोग पर अखिलेश ने साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर बड़ा ज़ुबानी प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा, उसमें भेदभाव स्पष्ट दिखता है, मतदाता सूची में गड़बड़ी की जा रही है, कई वर्गों के बीएलओ ही नहीं हैं, चुनाव आयोग में एक भी मुसलमान या यादव नहीं है, जो कि अलोकतांत्रिक रवैया है।
अखिलेश ने केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथ
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने डीज़ल, खाद और ज़रूरी चीज़ों के दाम बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ दी है। चीनी मिल पर किसानों का 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा गन्ना मूल्य बकाया है, चार साल में एक बार दाम बढ़ाया गया, सरकार सिर्फ़ किसानों को बरगला रही है, किसान डीएपी और यूरिया के लिए लाइनों में खड़े हैं, पर खाद नहीं मिल रही, एक्सप्रेस वे के किनारे मंडियां बननी थीं, लेकिन सरकार ने एक भी नहीं बनाई।
पीडीए से घबरा गई है 'डबल इंजन की सरकार'
भाजपा की केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की यूपी सरकार पर अखिलेश यादव ने तंज़ कसते हुए कहा, "भाजपा पीडीए से घबरा गई है, वाराणसी को क्योटो बनाने की बात की थी, लेकिन बना दिया वेनिस, जहां हर गली में पानी भरा है, कहा कि इतिहास बताता है कि अंग्रेज़ों के मुख़बिर कौन थे, जनता अब सब समझ चुकी है, फूट डालो और राज करो की राजनीति का अंत अब तय है, समाजवादी पार्टी सत्ता में आने पर फौज में पक्की नौकरी, किसानों को राहत और नौजवानों को रोज़गार देने का काम करेगी,ग़ाज़ीपुर समाजवादियों की धरती है, यहां से हमेशा बदलाव की लहर उठती है।"
 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			