Tuesday, 11th of November 2025

दिल्ली धमाके में 8 की मौत, देशभर में हाई अलर्ट, जांच-पड़ताल में जुटी एजेंसियां

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  November 11th 2025 10:20 AM  |  Updated: November 11th 2025 10:23 AM
दिल्ली धमाके में 8 की मौत, देशभर में हाई अलर्ट, जांच-पड़ताल में जुटी एजेंसियां

दिल्ली धमाके में 8 की मौत, देशभर में हाई अलर्ट, जांच-पड़ताल में जुटी एजेंसियां

GTC News: दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक सोमवार शाम (10 नवंबर 2025) को एक कार में हुए ज़ोरदार धमाके अब तक 8 लोगों की मौत ख़बर सामने आ आई है।

बाक़ायदा दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता संजय त्यागी ने इसकी पुष्टि की है। अचानक हुए धमाके ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया। दरअसल शाम का वक़्त था, ट्रैफिक अपने चरम पर था, तभी तेज़ आवाज़ के साथ कार में हुआ विस्फोट पूरे इलाके़ में गूंज उठा। कुछ ही पलों में आस-पास अफ़रातफ़री मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, वाहनों में आग लग गई और चारों ओर धुआं फैल गया। धमाके की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। चश्मदीदों के मुताबिक़, कार कुछ देर सिग्नल पर रुकी और अचानक उसमें धमाका हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीमों ने राहत कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक कई वाहन जल चुके थे। घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया और जांच एजेंसियां सक्रिय हो गईं। ये हादसा राजधानी के दिल में हुई एक ऐसी वारदात है, जिसने सभी को हैरान-परेशान कर दिया है।

इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मौक़ा-ए-वारदात का जायज़ा लिया और घायलों का हाल-चाल जानने के लिए आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे।

फ़ोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अधिकारी मोहम्मद वाहिद ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया, "घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर लैबेरेट्री भेजे जा रहे हैं, सैंपल परीक्षण के बाद ही हम किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस घटना में मारे गए लोगों और घायलों के गहरी संवदेना जताई है।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, कामना करता हूं कि घटना में घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हो जाएं, अधिकारी घटना से प्रभावित लोगों की सहायता कर रहे हैं, गृह मंत्री अमित शाह और दूसरे अधिकारियों के साथ घटना पर नज़र बनाए हुए हूं।"

राहुल गांधी ने क्या-कुछ कहा?

वहीं राहुल गांधी ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक हुए कार विस्फोट की ख़बर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है।

गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा?

दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने क्या बताया?

दिल्ली अग्निशमन सेवा का क्या कहना है?

डीएमआरसी ने लाल क़िला मेट्रो रेलवे स्टेशन को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है।

इस बीच कई चश्मदीदों की कही गई बातें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, चश्मदीद राजधर पांडे के बक़ौल, "हमने आग की लपटें देखीं, मैंने अपनी छत से देखा, इसके बाद मैं नीचे उतरकर आया कि ज़रा देखूं कहां क्या है, बहुत ज़ोर से आवाज़ आई थी, बिल्डिंग की खिड़की हिल गई, मेरा घर गुरुद्वारे के पास है।"

एक और चश्मदीद वली उर रहमान नाम के बक़ौल, "जिस वक़्त धमाका हुआ मैं दुकान पर बैठा था, अचानक ऐसा तेज़ धमाका हुआ जैसा मैंने आज तक नहीं सुना था, धमाका सुनने के बाद मैं तीन बार गिरा, इसके बाद आसपास के तमाम लोग भागना शुरू हो गए।"

जानकारी के मुताबिक़, ये धमाका एक ह्युंडई i20 कार (नंबर HR26 CE 7674) में हुआ, जो शाम 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास ट्रैफिक सिग्नल पर पहुंची थी। कार कुछ सेकंड के लिए रुकी और फिर अचानक ज़ोरदार विस्फ़ोट हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमाका कार के पीछे के हिस्से से शुरू हुआ।

कश्मीर तक पहुंचा जांच का दायरा

इस ख़ौफ़नाक़ घटना के आख़िरी सुराग़ तक पहुंचने के बाबत हरियाणा पुलिस ने पहले मोहम्मद सलमान नाम के व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है, जो इस कार का पहला मालिक था। सलमान का दावा है कि उसने कार तारिक़ नाम के शख़्स को बेची थी, जो पुलवामा का रहने वाला है। बहरहाल ये अब तक साफ़ नहीं है कि तारिक़ ने गाड़ी किसी तीसरे व्यक्ति को बेची या नहीं। दिल्ली ब्लास्ट से कुछ घंटे पहले ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद में दो मकानों से क़रीब 3,000 किलो विस्फोटक बरामद किए थे, इनमें 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट भी शामिल था, जो आमतौर पर खाद में इस्तेमाल होता है, लेकिन बम बनाने में भी काम आता है।