Sunday, 11th of January 2026

लाल क़िला के पास ज़ोरदार धमाका, 08 की मौत, हालात का जायज़ा ले रहे अमित शाह

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  November 10th 2025 08:12 PM  |  Updated: November 10th 2025 11:10 PM
लाल क़िला के पास ज़ोरदार धमाका, 08 की मौत, हालात का जायज़ा ले रहे अमित शाह

लाल क़िला के पास ज़ोरदार धमाका, 08 की मौत, हालात का जायज़ा ले रहे अमित शाह

GTC News: देश की राजधानी दिल्ली में मौजूद लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक एक कार में ज़ोरदार धमाका हुआ है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के बक़ौल, शाम 6 बजकर 55 मिनट पर एक कॉल आई थी, जिसमें बताया गया था कि लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास एक कार में धमाका हुआ है।

जानकारी के मुताबिक़ धमाके के बाद तीन से चार गाड़ियों में आग लग गई, जिसके बाद आसपास खड़ी गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचा है। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ अभी तक 8 लोगों की मौत की ख़बर सामने आ चुकी है और दर्ज़नों लोगों के घायल होने की ख़बर सामने आई है। आनन-फानन में घायलों को एलएनजेपी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी पूरी जानकारी आना बाक़ी है,  जब तक मुक़म्मल तौर पर रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती, तब तक ये कहना जल्दबाज़ी होगी कि कुल-मिलाकर इस विस्फ़ोट में जान-माल का कितने पैमाने पर नुक़सान हुआ है। 

ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए और बम निरोध दस्ता चप्पे-चप्पे की जांच-पड़ताल कर रही है, ताकि आख़िरी सुराग़ तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके। विस्फ़ोट के बाद फोरेंसिक टीम भी मौक़े पर पहुंच चुकी है।

अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हमले के बाद दिल्ली पुलिस के कमीश्नर से बातचीत की है।

अमित शाह तमाम सुरक्षा एजेंसियों से लगातार हालात का जायज़ा ले रहे हैं।

दिल्ली और आस-पास के इलाक़ों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यही नहीं, मुंबई मे भी हाई अलर्ट का ऐलान कर दिया गया है। बहरहाल अब हर किसी की ज़ुबान पर सबसे बड़ा सवाल यही है कि आख़िर दिल्ली के बीचों-बीच हुए इस धमाके के पीछे की वजह क्या है? क्या या ये हमला किसी लापरवाही के चलते हुआ है या ये कोई आतंकी वारदात है, जिसे अंजाम दिया गया है?

अभी-अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली में हुए इस धमाके को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर कर दी है। पीएम मोदी ने कहा है कि इस मुश्किल में हम सब साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं। पीएम मोदी ने ज़ोर देते हुए कहा है कि घायलों का बेहतर से बिहार इलाज किया जा रहा है।