 Trending:
              Trending:
            लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सात नई स्मार्ट सिटीज़ बनाने का रास्ता साफ़ हो चुका है। बाक़ायदा ख़ुद सीएम योगी आदित्यनाथन ने ये मंज़ूरी दी है। मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, शाहजहांपुर, अयोध्या, गोरखपुर और मथुरा-वृंदावन को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ ही 28 ऐसे नए प्रोजेक्टस भी मिल गए हैं। जानकारी के मुताबिक़ अब जल्द ही नगर निगमों के ज़रिए आगे की रूपरेखा को अमलीजामा पहनाया जाएगा, ताकि इन नए स्मार्ट शहरों का कायाकल्प हो सके और विकास के मामले में इनको वो सहूलियतें मिल सकें, जिनसे की इनकी पहचान प्रदेशभर में सबसे अलग हो।
आपको बता दें कि सितंबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगमों के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और बाक़ी विकास परियोजनाओं का जायज़ा लिया था। सीएम योगी के मुआयने के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 28 नए प्रोजेक्ट्स पर क़ायदे से विचार-विमर्श किया गया और तमाम प्रोजेक्ट्स को सिलसिलेवार तरीक़े से मंज़ूरी प्रदान कर दी गई।
किसको कितना मिला?
उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री के दिशा-निर्देश के आधार पर राज्य स्मार्ट सिटी मिशन निदेशक अरुण प्रकाश (नगर आयुक्त) के ज़रिए सूचना जारी कर दी गई है। मथुरा-वृंदावन के लिए सबसे ज़्यादा 7 प्रोजेक्ट्स मंज़ूर किए गए हैं। अयोध्या के लिए 5, गोरखपुर के लिए 4, मेरठ के लिए 3, ग़ाज़ियाबाद के लिए 2, फिरोज़ाबाद के लिए 5 और शाहजहांपुर के लिए 2 प्रोजेक्ट्स की स्वीकृत किए गए हैं। यानी कुल-मिलाकर 28 प्रोजेक्टस पर 405 करोड़ 44 लाख रुपये के अनुमानित खर्च की संभावना जताई जा सकती है।
 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			