Monday, 3rd of November 2025

कांग्रेस के सीनियर लीडर ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर बोला बड़ा ज़ुबानी हमला

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  November 03rd 2025 01:58 PM  |  Updated: November 03rd 2025 01:58 PM
कांग्रेस के सीनियर लीडर ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर बोला बड़ा ज़ुबानी हमला

कांग्रेस के सीनियर लीडर ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर बोला बड़ा ज़ुबानी हमला

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में ख़ासी चर्चाओं में हैं। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के एक्टिव होने के बाद अब उनके विरोधी भी अलर्ट हो गए हैं। दरअसल कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद उदित राज ने बीएसपी प्रमुख मायावती पर जमकर ज़ुबानी हमला बोला है। उन्होंने इल्ज़ाम लगाते हुए कहा, "मायावती अभी तक यूपी में बीजेपी को जिताती रही हैं, लेकिन अब बिहार में जिताने चली गई हैं, मायावती के ज़ुबान पर अंबेडकर भले ही हैं, लेकिन दिल में 'कमल' है।" उदित राज ने मायावती और भाजपा की दोस्ती पर तंज़ कसते हुए कहा कि 'जय' और 'वीरू' की दोस्ती से क्या कम है।

उदित राज ने मायावती पर ज़ोरदार हमला बोलते हुए कहा, "कांशीराम की पुण्यतिथि पर पहले कभी रैली नहीं हुई थी, इस रैली का मक़सद कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना था, रैली में सीएम योगी को धन्यवाद दिया और सवाल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस से पूछे गए थे, जबकि सवाल सत्ताधारी पार्टी से पूछे जाने चाहिए थे, इस रैली का प्रभाव बिहार चुनाव में डालना था, जिसका प्रभाव भी हुआ, उनको टिकटार्थी मिल गए और टिकट बेचने का काम भी हो गया, साथ ही इंडिया एलाइंस का वोट काटने का काम भी हो गया।"

बसपा सुप्रीमो मायावती पर लगाया ये इल्ज़ाम

बसपा सुप्रीमो पर बड़ा आरोप लगाते हुए सीनियर कांग्रेस लीडर ने कहा, "मायावती अभी तक उत्तर प्रदेश में ही बीजेपी को जिताती रही है, लेकिन इस बार बिहार में जिताने के लिए चली गई है, लेकिन बिहार में बीजेपी को जिता नहीं पाएंगी, मायावती ने 2022 में बीजेपी को जिताने का काम किया था, लेकिन बीते लोकसभा में नहीं जिता पाई थी, बिहार में जीत नहीं सकेंगी, ज़मानत भी नहीं बचेगी, उनका एक सांसद नहीं है, वो बिहार चुनाव लड़ने चली गई है, मायावती इंडिया गठबंधन, कांग्रेस और आरजेडी को हराने के लिए बिहार गई है।"

उदित राज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उत्पीड़न बढ़ता चला जा रहा है। साथ ही कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद ने कहा कि मायावती दलितों की नेता बनी है, लेकिन अगर दलितों को नौकरी मिल जाएगी तो उन्हें क्या तकलीफ़ है। वहीं पीएम मोदी की रैली को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि यह लोग पता नहीं कैसे चुनाव जीत जाते हैं, जबकि हर रैली में कुर्सियां खाली रह जा रही हैं। जेपी नड्डा, नीतीश कुमार और अमित शाह की रैली में कुर्सियां खाली रह जा रही है, जबकि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की रैली में मैदान भरने के साथ ही लोग पेड़ पर चढ़कर भाषण सुनते हैं, भीड़ इनकी रैलियों में दिखती है और कलाकारी वहां हो जाती है।

Latest News