प्रयागराज: तीर्थराज प्रयागराज में माघ महीने के दौरान संगम तट पर स्नान करने का विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है। आज, 14 जनवरी 2026 को एकादशी के मौके़ पर ब्रह्म मुहूर्त से ही घाटों पर भक्तों का तांता लगा रहा।
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: आस्था के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक, माघ मेले में श्रद्धालु पवित्र स्नान कर रहे हैं। फलाहारी और मौनी महाराज स्वामी अभय चैतन्य आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं, और लोग उनसे आशीर्वाद भी ले रहे हैं। pic.twitter.com/hRWNSsKUIl
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 14, 2026
षटतिला एकादशी का विशेष संयोग
इस साल माघ मेले में एकादशी का स्नान बेहद ख़ास है क्योंकि यह मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर पड़ा है। शास्त्रों के मुताबिक़, माघ मास की एकादशी (षटतिला एकादशी) पर तिल का उपयोग और गंगा स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिलती है। श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाने के बाद सूर्य को अर्घ्य दिया और तट पर तिल व गर्म कपड़ों का दान किया।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: माघ मेले में एकादशी के मौके पर पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम घाट पर पहुंचे हैं। pic.twitter.com/Xx7DPW76FN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2026
प्रशासन की पुख़्ता इंतज़ाम और सुरक्षा
बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद दिखा:
सुरक्षा बल: मेला क्षेत्र में क़रीब 10,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा UP ATS के मोबाइल स्क्वाड भी सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं का आंकड़ा: आधिकारिक रिपोर्टों के मुताबिक़, सुबह 6 बजे तक ही करीब 9 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। पूरे दिन में यह संख्या कई गुना बढ़ने की उम्मीद है।
निगरानी: पूरे मेला क्षेत्र पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के ज़रिए पैनी नज़र रखी जा रही है ताकि भीड़ प्रबंधन (Crowd Management) में कोई चूक न हो।
#WATCH माघ मेला अधिकारी ऋषि राज ने कहा, " एकादशी के अवसर पर भी कई लोग स्नान कर रहे हैं। सुबह 6 बजे तक लगभग साढ़े 9 लाख लोगों ने स्नान कर लिया है और हमारे सभी घाटों पर श्रद्धालुओं के द्वारा स्नान किया जा रहा है। लगातार स्नान हो रहा है...मकर संक्रान्ति कल है लेकिन 14 जनवरी होने के… https://t.co/9mKcd4KecX pic.twitter.com/VlTa2NvAWE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2026
कल्पवासियों का तप
संगम की रेती पर एक महीने तक कठिन साधना करने वाले कल्पवासियों के लिए भी आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। पौष पूर्णिमा (3 जनवरी) से शुरू हुए कल्पवास के दौरान आज एकादशी का उपवास और स्नान उनकी साधना का एक मुख्य हिस्सा है।
आगामी मुख्य स्नान: मकर संक्रांति
प्रयागराज माघ मेला 2026 का अगला और सबसे महत्वपूर्ण स्नान मकर संक्रांति को होगा। प्रशासन का अनुमान है कि मकर संक्रांति के अवसर पर संगम तट पर 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। इसके लिए पार्किंग, स्वास्थ्य शिविर और अतिरिक्त स्नान घाटों की व्यवस्था को और भी मज़बूत किया गया है।
#WATCH प्रयागराज (यूपी): एसपी माघ मेला नीरज पांडे ने कहा, "मकर संक्रान्ति को देखते हुए पुलिस ने पूरी व्यवस्था की है। हमारे करीब 10,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं। 22 PAC, 6 RAF, NDRF, ATS, सिविल पुलिस के जवान काफी संख्या में तैनात हैं जल पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है...ड्रोन कैमरा… https://t.co/9mKcd4KecX pic.twitter.com/TItqTAeBZ0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2026
मुख्य तथ्य: माघ मेला 2026
प्रारंभ: 3 जनवरी 2026 (पौष पूर्णिमा)
समापन: 15 फरवरी 2026 (महाशिवरात्रि)
विशेषता: इस बार मेले में लगभग 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।