Trending:
'जो खेलेगा, वही खिलेगा': सीएम योगी ने गोरखपुर में किया पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
गोरखपुर: महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की पावन तपोभूमि गोरखपुर आज खेल और उत्साह के रंग में सराबोर दिखी। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) के प्रांगण में 'पूर्वी क्षेत्र अन्तर-विश्वविद्यालय बास्केटबॉल (महिला) प्रतियोगिता 2025-26' का भव्य उद्घाटन किया।
इस मौक़े पर मुख्यमंत्री ने न केवल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि खेल के माध्यम से राष्ट्र निर्माण और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का खाका भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रतियोगिता की 'खेल विवरणिका' का विमोचन भी किया।
नशे से मुक्ति और स्वस्थ समाज का मंत्र
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेलों के महत्व पर विशेष ज़ोर दिया। उन्होंने कहा:
"हमारा युवा यदि खेलकूद की गतिविधियों में आगे बढ़ेगा, तो वह नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहेगा। खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक विकृतियों से बचने का सबसे सशक्त माध्यम है।"
जनपद गोरखपुर में पूर्वी क्षेत्र अन्तर-विश्वविद्यालय बास्केटबॉल (महिला) प्रतियोगिता के शुभारंभ हेतु आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/9Py0akpYiy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 16, 2026
उन्होंने अपने लोकप्रिय नारे को दोहराते हुए कहा कि "जो खेलेगा, वही खिलेगा"। मुख्यमंत्री का मानना है कि खेलों के माध्यम से विकसित होने वाला अनुशासन और टीम भावना ही युवाओं को जीवन की चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार करती है।
'विकसित भारत-2047' का लक्ष्य और खेल संस्कृति
मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि 2014 के बाद देश में एक नई खेल संस्कृति का जन्म हुआ है। अब खेल सरकार के एजेंडे का मुख्य हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि जब देश का युवा स्वस्थ और सक्रिय होगा, तभी हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत-2047' के विजन को साकार कर सकेंगे।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
प्रतिभागी टीमें: इस प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र के 11 राज्यों के लगभग 31 विश्वविद्यालयों की महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं।
संस्थाओं को आह्वान: सीएम योगी ने अपील की कि सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय कम से कम एक खेल को 'गोद' लें ताकि स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं को निखारा जा सके।
बुनियादी ढांचा: उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश के हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान और ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम बनाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
खिलाड़ियों का अभिनंदन
समारोह के अंत में मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों से आई प्रतिभागी टीमों का हृदय से स्वागत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की और विश्वास जताया कि इस धरा से निकली खेल प्रतिभाएं वैश्विक स्तर पर तिरंगे का मान बढ़ाएंगी।
ये भी पढ़ें:- यूपी की 'निर्यात' उड़ान