लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) में आयोजित दो दिवसीय 'पुलिस मंथन-2025' के समापन सत्र में शिरकत की। इस सम्मेलन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश पुलिस को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना और अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से कानून-व्यवस्था को वैश्विक स्तर पर लाना है।
'पुलिस मंथन' वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025 के द्वितीय दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/6V3zSRRTKQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 28, 2025
प्रधानमंत्री के 'स्मार्ट' विज़न और विकसित भारत पर ज़ोर
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के SMART पुलिसिंग के विज़न को राज्य में पूर्णतः लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि 'पुलिस मंथन' के माध्यम से तैयार किया गया नया रोडमैप 'विज़न 2047- विकसित और आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने में आधारशिला बनेगा। मुख्यमंत्री के अनुसार, पुलिसिंग ऐसी होनी चाहिए जो अपराधियों के लिए काल बने, लेकिन आम नागरिक को सुरक्षा का अटूट एहसास कराए।
पुलिस मंथन का यह कार्यक्रम एक बहुआयामी और बहुपक्षीय सत्रों के रूप में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के 'विजन 2047' की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है...इसको हमें प्रत्येक वर्ष के कैलेंडर का एक पार्ट बनाना चाहिए... pic.twitter.com/CYxBSA1vvg
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 28, 2025
जांबाज़ों को 'मुख्यमंत्री उत्कृष्ट अलंकरण' से सम्मान
कार्यक्रम का सबसे गरिमामय क्षण वह रहा जब मुख्यमंत्री ने विशिष्ट सेवा, साहस और कर्तव्यनिष्ठा दिखाने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को 'मुख्यमंत्री उत्कृष्ट अलंकरण' मेडल से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में वे अधिकारी शामिल थे जिन्होंने बड़े संगठित अपराधों को ध्वस्त करने, गंभीर कांडों का ख़ुलासा करने और महिला सुरक्षा में अनुकरणीय कार्य किया है। सीएम ने कहा कि यह पदक केवल लोहे का टुकड़ा नहीं, बल्कि जनता के उस विश्वास का प्रतीक है जिसे इन जवानों ने अपनी मेहनत से कमाया है।
अपराध नियंत्रण के लिए तकनीक का सहारा
इस सम्मेलन में यूपी पुलिस के आधुनिकीकरण पर विशेष चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक और उनकी टीम को आधुनिक संचार प्रणालियों, डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का पुलिसिंग में समावेश करने के लिए बधाई दी। 'यक्ष' (YAKSH) जैसे डिजिटल प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सूचना तकनीक ही अपराध के नए तरीक़ों (जैसे साइबर क्राइम) को रोकने का सबसे प्रभावी हथियार है।
बदलते उत्तर प्रदेश में पुलिस की भूमिका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की छवि 'देश के ग्रोथ इंजन' के रूप में बनी है। उन्होंने साफ़ किया कि कोई भी निवेश या विकास तभी संभव है जब वहां की क़ानून-व्यवस्था चाक-चौबंद हो। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे केवल थानों तक सीमित न रहें, बल्कि जनता के साथ सीधे संवाद (Human Intelligence) को और मजबूत करें। मिशन शक्ति के तहत महिला बीट अधिकारियों की भूमिका और उनकी सक्रियता पर भी संतोष व्यक्त किया गया।
हमने कानून के दायरे का हर एक व्यक्ति को अहसास कराया...आज हर व्यक्ति इस बात को मानता है कि हां, उत्तर प्रदेश में परिवर्तन हुआ है... pic.twitter.com/ry3YWqdX8V
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 28, 2025
विदाई संदेश और शुभकामनाएं
अंत में, मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और समस्त पुलिस बल को इस सफ़ल सम्मेलन के आयोजन के लिए हृदय से बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि सम्मेलन के दौरान जो रणनीतियां और तकनीक साझा की गई हैं, वे उत्तर प्रदेश को देश का सबसे सुरक्षित प्रदेश बनाने की दिशा में सहायक सिद्ध होंगी।