Trending:
फतेहगढ़ साहिब: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से महज़ 48 घंटे पहले पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में सरहिंद के पास एक संदिग्ध विस्फोट ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शुक्रवार देर रात (23 जनवरी) करीब 9:50 बजे खानपुर गांव के पास डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) की पटरी पर उस समय धमाका हुआ, जब वहां से एक मालगाड़ी गुज़र रही थी।
#WATCH लुधियाना, पंजाब: डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने कहा, "सुबह (फतेहगढ़ साहिब में) एक घटना हुई थी, इसको लेकर हमने शहर में हाई अलर्ट जारी किया है...अलग-अलग प्वाइंट पर नाके लगाए गए हैं। संग्दिध वाहनों की चेकिंग की जा रही है...हमारी टीमों को तैनात किया गया है..." pic.twitter.com/0ZSqcx0hEi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2026
घटना का विवरण
यह विस्फोट सरहिंद रेलवे स्टेशन से करीब 4-5 किलोमीटर दूर खानपुर रेलवे फाटक के पास हुआ। धमाका इतना ज़ोरदार था कि इसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। चश्मदीदों की मानें तो धमाके के साथ ही रेल पटरी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और गुज़र रही मालगाड़ी के इंजन को भी नुकसान पहुंचा।
#WATCH लुधियाना, पंजाब: स्पेशल DGP एस.एस. श्रीवास्तव ने कहा, "26 जनवरी के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हर साल सही इंतज़ाम किए जाते हैं। इस बार इनपुट्स और एक छोटी सी घटना (फतेहगढ़ साहिब में) की वजह से पूरे इंतज़ाम किए गए हैं...चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे… pic.twitter.com/l2gTUdETGx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2026
हताहत: इस घटना में मालगाड़ी के लोको पायलट (चालक) के चेहरे पर मामूली चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ट्रैक को नुकसान: शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक़, विस्फोट के कारण रेलवे ट्रैक का लगभग 3 से 4 फीट हिस्सा उड़ गया है। कुछ सूत्रों ने नुकसान 12 फीट तक होने का भी दावा किया है।
#WATCH फतेहगढ़ साहिब, पंजाब: रेलवे ट्रैक के पास से विस्फोटक बरामद हुआ।DIG रोपड़ रेंज नानक सिंह ने कहा, "हमें एक सूचना मिली थी कि रात में यहां एक छोटा सा ब्लास्ट हुआ है। इसमें ड्राइवर को थोड़ी चोट आई है। ट्रेन और ट्रैक को कोई नुकसान नहीं हुआ है...पुलिस इसकी जांच कर रही है...जल्द… pic.twitter.com/9N3Tib5Wgp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2026
सुरक्षा एजेंसियों का हाई अलर्ट
घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, जीआरपी (GRP) और रेलवे अधिकारी मौके़ पर पहुंचे। रोपड़ रेंज के डीआईजी नानक सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया।
"हमें रात करीब 9:50 बजे एक कम तीव्रता वाले (Low intensity) धमाके की सूचना मिली थी। जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है और हमने दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय शुरू कर दिया है।" - नानक सिंह, डीआईजी
आतंकी साज़िश का अंदेशा?
चूंकि यह घटना गणतंत्र दिवस से ठीक पहले हुई है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां इसे एक बड़ी साज़िश या सबोट्राज (Sabotage) के रूप में देख रही हैं। कुछ अपुष्ट सूत्रों ने इस धमाके में RDX के इस्तेमाल की आशंका जताई है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है।
वर्तमान स्थिति और रेल यातायात
मरम्मत कार्य: रेलवे की तकनीकी टीम ने रात भर चले ऑपरेशन के बाद शनिवार सुबह तक ट्रैक की मरम्मत पूरी कर ली है।
यातायात बहाली: इस कॉरिडोर पर मालगाड़ियों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है।
FIR दर्ज: रेलवे अधिनियम की धारा 150 (ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश) के तहत अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में 'रेड अलर्ट' जारी कर दिया है और रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
#WATCH चंडीगढ़: फतेहगढ़ साहिब में रेलवे लाइन पर हुए संदिग्ध धमाके पर पंजाब के मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा, "घबराने की कोई जरूरत नहीं है। पंजाब पुलिस सक्षम है। अगर किसी ने कोई शरारत की है, तो उसपर कार्रवाई की जाएगी..." pic.twitter.com/FHwUvS0OI9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2026