Wednesday, 26th of November 2025

हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' धर्मेंद्र ने 89 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  November 24th 2025 02:34 PM  |  Updated: November 24th 2025 04:40 PM
हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' धर्मेंद्र ने 89 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' धर्मेंद्र ने 89 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

GTC News: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई स्थित अपने जुहू वाले आवास पर अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे और हाल ही में उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ से 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर घर पर ही उनका इलाज चल रहा था।

शोक में डूबा बॉलीवुड और देश

धर्मेंद्र का निधन हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत माना जा रहा है। 8 दिसंबर को उनका 90वां जन्मदिन आने वाला था, लेकिन उससे ठीक 14 दिन पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड और उनके करोड़ों फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।

अंतिम संस्कार: वेटरन एक्टर का अंतिम संस्कार सोमवार शाम विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया।

परिवार और सितारे: इस दौरान पूरा देओल परिवार - पत्नी हेमा मालिनी, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल, तथा परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

अंतिम विदाई: बॉलीवुड से उनके जिगरी दोस्त अमिताभ बच्चन (अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ) सहित कई सिनेमाई दिग्गजों ने नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, बड़े बेटे सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी।

एक शानदार करियर का सफर

धर्मेंद्र ने साल 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। लगभग छह दशक के अपने शानदार करियर में उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और खुद को हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित अभिनेताओं में से एक के रूप में स्थापित किया।

प्रारंभिक पहचान: शुरुआती दौर में वह 'बंदिनी', 'अनूपमा', और 'आया सावन झूम के' जैसी फिल्मों में रोमांटिक हीरो के रूप में जाने गए।

'ही-मैन' का दर्जा: 70 के दशक में उन्होंने 'शोले', 'धरम वीर', 'मेरा गांव मेरा देश', और 'यादों की बारात' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ एक्शन और कॉमेडी में भी अपनी धाक जमाई, जिससे उन्हें 'ही-मैन' का टाइटल मिला।

आखिरी फिल्म: उनकी आख़िरी फिल्म, वार ड्रामा 'इक्कीस' होगी, जिसका मोशन पोस्टर आज ही (24 नवंबर) रिलीज हुआ है। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है।

जानी-माने अभिनेता धर्मेंद्र के चले जाने पर जानी-मानी हस्तियों ने उनके निधन पर दुख ज़ाहिर किया।