Thursday, 6th of November 2025

25 लाख दीपों के अद्‍भुत नज़ारे के साथ रोशन हुई काशी, योगी ने उतारी मां गंगा की आरती

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  November 06th 2025 04:30 PM  |  Updated: November 06th 2025 04:38 PM
25 लाख दीपों के अद्‍भुत नज़ारे के साथ रोशन हुई काशी, योगी ने उतारी मां गंगा की आरती

25 लाख दीपों के अद्‍भुत नज़ारे के साथ रोशन हुई काशी, योगी ने उतारी मां गंगा की आरती

GTC News: आध्यात्मिक नगरी रोशन हो उठी, शिवनगरी जगमग हो उठी। जी हां, मौक़ा था देव दीपावल का जब काशी में एक साथ लाखों दीप जले, तो नज़ारा अद्भुत था। इस बात को कहना ग़लत नहीं होगा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा तट पर जगमगाते दीपों की छटा ने हर किसी का मन मोह लिया। दरअसल 25 लाख दीपों के प्रकाश के बाद पौराणिक शहर वाराणसी का नज़ारा देखने लायक था। जानकारी के मुताबिक़, इस अवसर पर अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक फैले 84 घाटों पर लाखों दीयों की रोशनी ने असाधारण माहौल बना दिया।

आपको बता दें कि काशी में इस आलौलिक दृश्य को देखकर जब हर कोई भाव विभोर हो गया, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को देव दीपावली की शुभकामनाएं दीं। कहीं गंगा आरती की गूंज, तो कहीं शास्त्रीय संगीत की धुन और कही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रंगत और आसमान में चमकती आतिशबाज़ी ने इस शाम को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। एक अंदाज़े के मुताबिक़, इस बार घाटों पर कमोबेश 25 लाख दीप जलाए गए, जिससे पूरा काशी नगरी मानो दिव्यता और भव्यता के आगोश मे डूबी नज़र आई। 

पीएम मोदी और सीएम योगी ने देव दीपावली की शुभकामना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने मां गंगा की आरती भी उतारी, उसके बाद दशाश्वमेध घाट पर ‘अमर जवान ज्योति’ की अनुकृति स्थापित की गई, जहां कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

गौरतलब है कि इस साल देव दीपावली महोत्सव को 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम समर्पित किया गया, जिसमें देश की वीर माताओं के आंचल को नमन किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देशवासियों को देव दीपावली की शुभकामनाएं दीं और वाराणसी में गंगा तट पर जगमगाते घाटों की तस्वीरें शेयर कीं। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी आज देव दीपावली की अद्वितीय चमक से जगमगा रही है।