Trending:
GTC News: आध्यात्मिक नगरी रोशन हो उठी, शिवनगरी जगमग हो उठी। जी हां, मौक़ा था देव दीपावल का जब काशी में एक साथ लाखों दीप जले, तो नज़ारा अद्भुत था। इस बात को कहना ग़लत नहीं होगा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा तट पर जगमगाते दीपों की छटा ने हर किसी का मन मोह लिया। दरअसल 25 लाख दीपों के प्रकाश के बाद पौराणिक शहर वाराणसी का नज़ारा देखने लायक था। जानकारी के मुताबिक़, इस अवसर पर अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक फैले 84 घाटों पर लाखों दीयों की रोशनी ने असाधारण माहौल बना दिया।
आपको बता दें कि काशी में इस आलौलिक दृश्य को देखकर जब हर कोई भाव विभोर हो गया, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को देव दीपावली की शुभकामनाएं दीं। कहीं गंगा आरती की गूंज, तो कहीं शास्त्रीय संगीत की धुन और कही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रंगत और आसमान में चमकती आतिशबाज़ी ने इस शाम को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। एक अंदाज़े के मुताबिक़, इस बार घाटों पर कमोबेश 25 लाख दीप जलाए गए, जिससे पूरा काशी नगरी मानो दिव्यता और भव्यता के आगोश मे डूबी नज़र आई।
पीएम मोदी और सीएम योगी ने देव दीपावली की शुभकामना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने मां गंगा की आरती भी उतारी, उसके बाद दशाश्वमेध घाट पर ‘अमर जवान ज्योति’ की अनुकृति स्थापित की गई, जहां कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
देव दीपावली के पावन अवसर पर अविनाशी काशी की अनुपम छटा।बाबा विश्वनाथ और माँ गंगा से समूची सृष्टि के कल्याण की कामना है।शुभ देव दीपावली। pic.twitter.com/JU3LyR5e7e
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2025
गौरतलब है कि इस साल देव दीपावली महोत्सव को 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम समर्पित किया गया, जिसमें देश की वीर माताओं के आंचल को नमन किया गया।
Spectacular Dev Deepawali in Kashi! pic.twitter.com/vzh43C4QOG
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देशवासियों को देव दीपावली की शुभकामनाएं दीं और वाराणसी में गंगा तट पर जगमगाते घाटों की तस्वीरें शेयर कीं। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी आज देव दीपावली की अद्वितीय चमक से जगमगा रही है।