Thursday, 20th of November 2025

राम मंदिर ध्वजारोहण: बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इक़बाल अंसारी को मिला न्योता

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  November 20th 2025 12:15 PM  |  Updated: November 20th 2025 12:25 PM
राम मंदिर ध्वजारोहण: बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इक़बाल अंसारी को मिला न्योता

राम मंदिर ध्वजारोहण: बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इक़बाल अंसारी को मिला न्योता

अयोध्या/लखनऊ: राम नगरी अयोध्या में 25 नवंबर को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह के लिए तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इस भव्य और मौक़े पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि परिसर में 190 फीट ऊंचे शिखर पर धर्म ध्वज फहराते हुए नज़र आएंगे। इसी बीच एक अहम पहल भी सामने आई है। दरअसल कभी बाबरी मस्जिद के लिए वर्षों से लड़ाई लड़ने वाले, तारीख़ों पर अदालत पहुंचने वाले, बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इक़बाल अंसारी को भी इस आयोजन के लिए औपचारिक निमंत्रण भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक़, इक़बाल अंसारी के मोबाइल पर कार्यक्रम से जुड़ा निमंत्रण संदेश पहुंचा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी उन्हें राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के समय आमंत्रित किया गया था। आपको बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से अंसारी को इस बार होने वाले विशेष ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया गया है। निमंत्रण को स्वीकार करते हुए इक़बाल अंसारी ने कहा, "अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन पूरे इलाक़े के लिए सौभाग्य की बात है, अयोध्या राम की नगरी है, भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है, देशभर से लोग आ रहे हैं और हम सबकी आस्था भगवान राम से जुड़ी है।"

यही नहीं, बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इक़बाल अंसारी ने जानकारी साझा करते हुए कहा, "अयोध्या राम की नगरी है, प्रभु राम का मंदिर बनकर तैयार हो चुका है, प्राण प्रतिष्ठा भी हो चुकी है, लिहाज़ा अब 25 नवंबर को ध्वजारोहण होने जा रहा है, देशभर से श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं, ख़शी की बात ये भी है कि बाक़ायदा ख़ुदा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हो रहा है, इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग शामिल होंगे, अयोध्या में उस दिन बड़ा अच्छा माहौल रहेगा, मंदिर बन चुका है देश-विदेश से लोग आ रहे हैं, पूजा कर रहे हैं हम भी बहुत खुश हैं, हमको निमंत्रण मिला है, मोबाइल के माध्यम से निमंत्रण प्राप्त हुआ है।"

इक़बाल अंसारी ने बताया कि हम भी मंदिर में जाने के लिए तैयार हैं, हम सब अयोध्यावासी 25 तारीख़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इक़बाल अंसारी ने बेलागलपेट कहा कि 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था, देश भर के मुसलमान ने उस फ़ैसले का स्वागत किया था, जिसकी आस्था रही उसको मंदिर मिला, मुसलमान ने सम्मान किया, सभी लोग ख़ुश हैं, मंदिर का काम पूरा हो चुका है, पीएम मोदी आ रहे हैं, बहुत अच्छा लग रहा है।