Friday, 21st of November 2025

पीएम मोदी ने जारी की 21वीं किस्त, किसानों को मिले 2-2 हज़ार रुपये

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  November 20th 2025 06:32 PM  |  Updated: November 20th 2025 06:32 PM
पीएम मोदी ने जारी की 21वीं किस्त, किसानों को मिले 2-2 हज़ार रुपये

पीएम मोदी ने जारी की 21वीं किस्त, किसानों को मिले 2-2 हज़ार रुपये

GTC News: करोड़ों किसानों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का पीएम मोदी का सपना सिलसिलेवार तरीक़े से आगे बढ़ रहा है। यूं तो केंद्र सरकार कई योजनाएं हैं, जिनकी ख़ासी चर्चा रहती हैं और जिनके ज़रिए अलग-अलग वर्गों को सीधे तौर पर फ़ायदा पहुंच रहा है, लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चित योजना 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' ही है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि इस योजना से करोड़ किसान जुड़े हुए हैं और सम्मान निधि का फ़ायदा उठा रहे हैं।

गौरतलब है कि इस पीएम किसान योजना का लाभ सिर्फ़ किसानों को मिलता है और इसी कड़ी में इस बार करोड़ों किसानों को 21वीं किस्त का लाभ मिल चुका है। ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 9 करोड़ से ज़्यादा किसानों के बैंक खातों में 21वीं किस्त के पैसे हस्तांतरित किए। आपको बता दें कि कोयंबटूर में आयोजित कार्यक्रम से ये किस्त जारी की गई। ऐसे में अगर आप भी योजना के लाभार्थी हैं, तो आप चेक कर सकते हैं कि आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं। 

जारी हो चुकी हैं 21 किस्त 

'पीएम किसान योजना' के तहत अब तक कुल 21 किस्त जारी हो चुकी है। जहां 20वीं किस्त बीती 2 अगस्त 2025 को जारी हुई थी, तो वहीं 21वीं किस्त आज यानी 19 नवंबर 2025 को जारी हुई। किसानों के लिए ये बेहद ख़ास पल होता है, जब उन्हें किस्त दी जाती है। उल्लेखनीय है कि हर बार केंद्र सरकार किस्त के रूप में किसानों की आर्थिक मदद करती है।

किसानों के बैंक खातों में आए 2-2 हज़ार रुपये 

अगर आप भी 'पीएम किसान योजना' से जुड़े हैं, तो आपके बैंक खाते में भी 2-2 हजार रुपये भेजे गए होंगे? पीएम किसान योजना से जुड़न वाले किसानों को सालाना 6 हज़ार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हज़ार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इसी क्रम में 21वीं किस्त में भी 2-2 हज़ार रुपये दिए गए।

आपको किस्त मिली है या नहीं, ऐसे लगाएं पता ...

'पीएम किसान योजना' की किस्त जारी होने के बाद सरकार के ज़रिए लाभार्थियों को संदेश भेजा जाता है।, जिसमें जानकारी होती है कि बतौर लाभार्थी आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे भेज दिए गए हैं,

अगर आपको ये मैसेज नहीं आता है, तो आपको बैंक की तरफ़ से भी किस्त का मैसेज आता है, जिसमें बताया होता है कि आपके खाते में 2 हज़ार रुपये आए हैं।

अगर किसी वजह से आपके पास मैसेज नहीं आया है और आपके पास अकाउंट का डेबिट कार्ड है, तो आप अपने नज़दीकी एटीएम जाकर भी ये चेक कर सकते हैं कि आपके बैंक खाते में 21वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं?