Sunday, 11th of January 2026

ओडिशा: राउरकेला के पास विमान की क्रैश लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री; पायलट सहित 6 घायल

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  January 10th 2026 07:24 PM  |  Updated: January 10th 2026 07:24 PM
ओडिशा: राउरकेला के पास विमान की क्रैश लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री; पायलट सहित 6 घायल

ओडिशा: राउरकेला के पास विमान की क्रैश लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री; पायलट सहित 6 घायल

राउरकेला/भुवनेश्वर: ओडिशा के सुंदरगढ़ ज़िले में शनिवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा टल गया। भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा 'इंडिया वन एयर' (IndiaOne Air) का एक 9-सीटर विमान तकनीकी ख़राबी के कारण रनवे से महज़ 10 किलोमीटर पहले एक खुले मैदान में क्रैश लैंडिंग का शिकार हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 6 लोग (4 यात्री और 2 चालक दल के सदस्य) घायल हो गए हैं, हालांकि गनी़मत यह रही कि किसी की जान नहीं गई।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, नौ सीटों वाले इस चार्टर विमान (Cessna Grand C208B, रजिस्ट्रेशन नंबर VT-KSS) ने भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर लगभग 12:25 बजे उड़ान भरी थी।

इमरजेंसी कॉल: दोपहर क़रीब 1:14 बजे, पायलट ने राउरकेला एटीसी (ATC) को 'मे-डे' (May Day) सिग्नल भेजकर तकनीकी ख़राबी की सूचना दी।

सूझबूझ से बची जान: इंजन फेल होने या तकनीकी खराबी के कारण विमान तेज़ी से नीचे आने लगा। पायलट ने रिहायशी इलाके को बचाने के लिए विमान को जल्दा (Jalda) के पास एक खुले घास के मैदान की ओर मोड़ दिया और वहां 'बेली लैंडिंग' (बिना पहियों के लैंडिंग) की।

घायलों की स्थिति

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। विमान का अगला हिस्सा (Nose) ज़मीन में धंस गया था, जिससे पायलट को गंभीर चोटें आई हैं।

पायलट और को-पायलट: दोनों जीवित हैं, लेकिन मुख्य पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यात्री: विमान में सवार चार यात्रियों (सुशांत कुमार बिस्वाल, अनिता साहू, सुनील अग्रवाल और सबिता अग्रवाल) को मामूली चोटें और फ्रैक्चर आए हैं। सभी को राउरकेला के स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री और प्रशासन की प्रतिक्रिया

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने 'X' पर पोस्ट कर कहा:

"भगवान जगन्नाथ की कृपा से सभी यात्री सुरक्षित हैं, यह जानकर राहत मिली। मैंने घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।"

राज्य के परिवहन मंत्री बिभूति भूषण जेना ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) को सूचित कर दिया गया है और वे जल्द ही दुर्घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू करेंगे।

बचाव अभियान

सूचना मिलते ही राउरकेला और पानपोष फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौक़े पर पहुंच गईं। हालांकि विमान में आग नहीं लगी थी, लेकिन एहतियातन इलाके को सुरक्षित किया गया। विमान का ढांचा और पंख काफ़ी हद तक सुरक्षित हैं, लेकिन इसके निचले हिस्से (Fuselage) को नुकसान पहुंचा है।