Friday, 31st of October 2025

अयोध्या दीपोत्सव 2025 को यादगार बनाने के लिए तैयार योगी सरकार

Reported by: GTC News Desk  |  Edited by: Mohd Juber Khan  |  October 14th 2025 03:58 PM  |  Updated: October 14th 2025 04:42 PM
अयोध्या दीपोत्सव 2025 को यादगार बनाने के लिए तैयार योगी सरकार

अयोध्या दीपोत्सव 2025 को यादगार बनाने के लिए तैयार योगी सरकार

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या दीपोत्सव 2025 को यादगार और पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है। सीएम योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अयोध्या में पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं। इस बार दीपोत्सव में आने वाले तमाम श्रद्धालुओं और देश-विदेश के पर्यटकों के स्वास्थ्य की रेखदेख के लिए 15 अस्थायी चिकित्सालय बनाए जा रहे हैं। यही नहीं, साथ ही मेला क्षेत्र में 10 जगहों पर चौबीसों घंटे एंबुलेंस की तैनाती की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर इस साल नौवें संस्करण के दीपोत्सव के लिए तेज़ी से तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। इस आयोजन में हर व्यक्ति के स्वास्थ्य का पूरा मुक़म्मल तौर पर ध्यान रखा जाएगा। इस बाबत अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान ने बताया कि दीपोत्सव के मद्देनज़र स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूरी निगरानी बरती जाएगी। इसके अलावा तमाम चिकित्सालयों में ज़रुरी दवाएं, पैरामेडिकल स्टाफ और विशेषज्ञ चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे।

कहां-कहां तैनात रहेंगी एंबुलेंस?

कंट्रोल रूम, श्री राम जन्मभूमि परिसर, श्री हनुमानगढ़ी, श्री कनक भवन मंदिर परिसर, पक्का घाट, बंधा तिराहा (वीणा चौराहा), हनुमानगुफा (श्री राम कथा संग्रहालय), साकेत पेट्रोल पंप, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और श्री नागेश्वर नाथ मंदिर पर एंबुलेंस हर समय मौजूद रहेंगी।

कौन से अस्पतालों में रहेंगे 50 बेड आरक्षित?

1. स्वशासी राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, अयोध्या नगर में 20 बेड आरक्षित

2. जिला चिकित्सालय अयोध्या (पुरुष) में 20 बेड आरक्षित

3. श्री राम चिकित्सालय अयोध्या में 10 बेड आरक्षित

कौन सी जगहों पर बनेंगे अस्थायी प्राथमिक उपचार केंद्र?

कंट्रोल रूम (साकेत डिग्री कॉलेज के सामने), श्री राम जन्मभूमि निकास द्वार, श्री राम जन्मभूमि निकास द्वार (पीएफसी), श्री हनुमानगढ़ी मंदिर, बंधा तिराहा (विकास प्राधिकरण कार्यालय), पक्का घाट (08 बेड अस्थायी चिकित्सालय), श्री नागेश्वरनाथ मंदिर, साकेत पेट्रोल पंप, हनुमानगुफा (श्री राम कथा संग्रहालय), अंतर्राष्ट्रीय बस स्टॉप अयोध्या धाम, कारसेवकपुरम, दशरथ महल, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, कनक भवन मंदिर परिसर और झनकी घाट पर चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं।

Latest News