लखनऊ : बदलते मौसम के मिज़ाज के साथ ही उत्तर प्रदेश में गुलाबी ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। जैसे-जैसे नवंबर का महीना नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे ठंड के दिन भी क़रीब आते जा रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक़, आने वाले दिनों में पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में बादल गरजने और बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में भी सर्दी का असर दिखाई पड़ सकता है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों दिन तक मौसम शुष्क रहने की बात कही है, जिससे दिन में मामूली गर्मी का एहसास हो सकता है। हालांकि अक्तूबर महीने के आख़िर तक पश्चिमी यूपी में बूंदाबादी के आसार भी जताए गए हैं, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ़ रहने की संभावना भी जताई गई है। इसी तरह 24, 25 और 26 अक्टूबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। इसके अगले दिन भी मौसम साफ़ रहने के आसार जताए गए हैं।
मेडिकल एक्सपर्ट्स की मानें तो शुरूआत की सर्दी बेहद ख़तरनाक साबित हो सकती है, इसलिए शुरुआत की सर्दी के दौरान ख़ासतौर पर बच्चों और बुज़ुर्गों को काफ़ी एहतियात बरतने की ज़रुरत होती है। डॉक्टर्स का कहना है कि बाहर के वातावरण के स्मॉग की मात्रा ज़्यादा है, ऐसे में ख़ुद की सेहत का ख़्याल रखते हुए मास्क का इस्तेमाल करें और बाहर से आने के बाद साबुन से हाथों को ज़रूर धोएं।